सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। सोनीपत विधायक निखिल मदान ने बुधवार को गोवर्धन पूजा के अवसर पर शहर में आयोजित विभिन्न अन्नकूट भंडारों में भाग लिया। उन्होंने प्रसाद वितरण किया और लोगों को गोवर्धन पूजा तथा विश्वकर्मा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। विधायक ने कहा, “यह पर्व प्रकृति, पर्यावरण और गौ संरक्षण का संदेश देता है।”
अन्नकूट भंडारों में प्रसाद वितरण: सोनीपत विधायक निखिल मदान का सद्भाव का संदेश
विधायक निखिल मदान ने सिद्धपीठ लक्ष्मीनारायण बालाजी मंदिर, महावीर कालोनी, ठाकुर द्वारा मंदिर कल्याण नगर, सब्जी मंडी, मिर्च मंडी, गुड़ मंडी, चिंतपूर्णी मंदिर सेक्टर 15 में आयोजित अन्नकूट भंडारों में प्रसाद वितरित किया। उन्होंने कहा, “सनातन धर्म में गोवर्धन पूजा का विशेष महत्व है। भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाकर गोकुलवासियों को बचाया। हमें प्रकृति और गौ संरक्षण का प्रण लेना चाहिए।”
विश्वकर्मा दिवस: शिल्पकारों का सम्मान
विश्वकर्मा दिवस पर विधायक ने भगवान विश्वकर्मा को नमन किया। उन्होंने कहा, “राष्ट्र निर्माण में विश्वकर्मा समाज का योगदान अतुलनीय है। शिल्पकारों और कामगारों को शुभकामनाएं। गोवर्धन पूजा और विश्वकर्मा पूजा से समाज की 36 बिरादरियों में सद्भाव बढ़ता है।”
कार्यक्रम में उपस्थित लोग: सामाजिक एकता का प्रतीक
कार्यक्रम में मंदिर प्रधान सुरेश भारद्वाज, स्वर्णकार समाज बड़ा बाजार मंदिर नीरज वर्मा, पवन तनेजा, संजय कुकड़ेजा, बिन्नी गुप्ता, निमित गोयल, मोनू प्रधान आदि मौजूद रहे। विधायक ने सभी को शुभकामनाएं दीं।




