सोनीपत, राजेश आहूजा | वेब वार्ता
सोनीपत पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस आयुक्त ममता सिंह के नेतृत्व और पुलिस उपायुक्त पश्चिम एवं साइबर कुशल पाल सिंह के मार्गदर्शन में थाना साइबर सोनीपत की टीम ने शेयर मार्केट में उच्च मुनाफा दिलाने का लालच देकर फर्जी वेबसाइट के माध्यम से 1,20,85,089 रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपी पंजाब और मध्य प्रदेश से पकड़े गए। ठगी की रकम में से 29,32,000 रुपये फ्रीज कराए गए, 9 हजार रुपये नगद और 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
ठगी का तरीका: फर्जी ग्रुप और वेबसाइट से लूट
गत 13 नवंबर को सोनीपत निवासी एक व्यक्ति ने थाना साइबर सोनीपत में शिकायत दर्ज कराई। उनके मोबाइल पर आए एक अज्ञात लिंक पर क्लिक करने के बाद उन्हें F4-Reliance Wealth Academy नामक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। वहां अदविका नामक व्यक्ति ने खुद को Reliance Securities का कर्मचारी बताकर शेयर मार्केट में बड़ा मुनाफा दिलाने का लालच दिया। प्राइमरी मार्केट, शेयर ट्रेडिंग और आईपीओ के नाम पर विभिन्न बैंक खातों में कुल 1.20 करोड़ से अधिक राशि जमा कराई गई।
इसके बाद आरोपियों ने नकली शेयर आवंटन दिखाकर और अधिक राशि जमा कराने का दबाव बनाया। रकम न देने पर फंड फ्रीज करने की धमकी दी। पैसे वापस मांगने पर इनकार कर दिया। जांच में पूरा प्रकरण फर्जी वेबसाइट और दस्तावेजों पर आधारित साइबर ठगी निकला।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने गिरफ्तार किए:
- शुभम पुत्र मनोज (फतेहाबाद निवासी, हाल जीरकपुर, मोहाली, पंजाब)
- परविंदर पुत्र अशोक (जिला मानसा, पंजाब)
- जसप्रीत पुत्र सिकंदर (जिला मानसा, पंजाब)
- संजय पुत्र बुद्धिलाल (जिला इंदौर, मध्य प्रदेश)
बरामदगी:
- ठगी राशि में से 29,32,000 रुपये फ्रीज।
- 9 हजार रुपये नगद।
- 4 मोबाइल फोन (घटना में उपयोग)।
- अब तक 53,500 रुपये की रिकवरी।
पुलिस टीम: प्रबंधक निरीक्षक बसंत कुमार, ASI जोगेंद्र, मुख्य सिपाही गुलशन, EHC विनोद, सिपाही नवीन, SPO दिनेश।
आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की गई, फिर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
यह कार्रवाई साइबर ठगी के खिलाफ सोनीपत पुलिस की सतर्कता और प्रभावी जांच का उदाहरण है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें और निवेश से पहले सत्यापन करें।
हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें
ये भी पढ़ें: सोनीपत पुलिस का संवेदनशील कदम, दिवंगत जवान की पत्नी को 11 लाख की आर्थिक सहायता




