Saturday, October 4, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

सोनीपत में वोट चोरी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया पुतला दहन, चुनाव आयोग पर उठाए गंभीर सवाल

सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। जिला कांग्रेस कमेटी सोनीपत ने मंगलवार को चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगाते हुए सुभाष चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया और पुतला दहन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक ने की।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राकेश सौदा एडवोकेट ने इस मौके पर कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर तथ्य और सबूत के साथ गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, “आग कहीं लगी है और धुआं कहीं और से उठ रहा है”—आज की स्थिति इसी कहावत को साबित कर रही है।

भाजपा और कुछ मीडिया हाउस पर निशाना

राकेश सौदा ने कहा कि जैसे ही राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में वोट चोरी का मुद्दा उठाया, भाजपा का मीडिया और सोशल मीडिया विभाग तथा कुछ मीडिया हाउस बिना कारण भड़कने लगे। उन्होंने कहा, “सवाल चुनाव आयोग से है, तो जवाब भी उसे ही देना चाहिए, लेकिन यहाँ तो उल्टा हो रहा है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग विपक्ष से शपथ पत्र मांग रहा है, जबकि सबूत पहले ही पेश किए जा चुके हैं और वो भी देश के लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष द्वारा। उन्होंने सवाल किया कि जब भाजपा और चुनाव आयोग ने विपक्ष पर आरोप लगाए थे, तो क्या तब शपथ पत्र दिए गए थे?

जनता के सवालों से बच रही भाजपा

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “राहुल गांधी ने भाजपा और चुनाव आयोग के झूठे चेहरे को बेनकाब किया है। अब जनता के सवालों का जवाब देने की बजाय विपक्ष से ही सवाल पूछे जा रहे हैं।”

कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद

इस विरोध प्रदर्शन में कार्यालय सचिव प्रेमनारायण गुप्ता, नील कंठ मखीजा, वरिष्ठ नेता प्रेम अत्री, कमल हसीजा, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष ईसाक मदार, महिला सेवादल अध्यक्ष कृष्णा बुमरा, महिला प्रदेश महासचिव आशा अहलावत, सतबीर निर्माण, प्रमिला मलिक, दुष्यन्त लठवाल, जयवीर सिंह राठी, एडवोकेट मुकेश पन्नालाल, एडवोकेट प्रशान्त शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles