Wednesday, January 14, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

सोनीपत: शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने सनपेड़ा में नए स्कूल भवन का किया उद्घाटन – 32.87 लाख की लागत से बने तीन कमरे व लाइब्रेरी, छात्रा प्रिंसी को सम्मानित किया

सोनीपत, राजेश आहूजा | वेब वार्ता 

हरियाणा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। इसी क्रम में सोनीपत जिले के सनपेड़ा गांव में राजकीय विद्यालय के नए भवन का उद्घाटन शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने किया। 32 लाख 87 हजार रुपये की लागत से निर्मित तीन कमरों व लाइब्रेरी युक्त यह भवन विद्यार्थियों को आधुनिक शैक्षणिक वातावरण प्रदान करेगा। उद्घाटन के दौरान मंत्री ने शिलापट्ट का अनावरण कर भवन को बच्चों को समर्पित किया।

शिक्षा मंत्री का संबोधन: युवा शक्ति से विकसित भारत का निर्माण

शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। यह नया स्कूल भवन विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण देगा, जिससे उनकी प्रतिभा को निखारने में सहायता मिलेगी। भारत सबसे ऊर्जावान युवा शक्ति वाला देश है। यहां के युवाओं का हौसला भरपूर है। जो ठान लेते हैं, उसे पूरा करके दम लेते हैं।”

उन्होंने बताया कि बुनियाद और सुपर 100 कार्यक्रम से सरकारी स्कूलों में शैक्षिक व्यवस्था में बड़ा सुधार हुआ है। अब सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राएं नीट और जेईई की तैयारी प्रारंभिक स्तर से ही कर रहे हैं। इन कार्यक्रमों से साइंस स्ट्रीम के प्रति रुचि बढ़ी है। यह प्रयास 2047 में विकसित भारत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा प्रिंसी को सम्मानित किया

उद्घाटन के दौरान शिक्षा मंत्री ने दसवीं कक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रिंसी को सम्मानित किया। प्रिंसी ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर राज्य स्तर पर छठा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने तीन विषयों में 100% अंक प्राप्त किए। मंत्री ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

विधायक देवेंद्र कादियान ने सौंपा मांग पत्र

गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि युवा सम्मान कार्यक्रम से छात्रों में शिक्षा के प्रति लगाव बढ़ा है। उन्होंने शिक्षा मंत्री को एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें स्कूल में एक ऑडिटोरियम, एक ई-लाइब्रेरी और उमेदगढ़ के स्कूल को अपग्रेड करने की मांग रखी गई। शिक्षा मंत्री ने मांग पत्र स्वीकार करते हुए इन पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

Sonipat Sanpeda School Building Inauguration Mahipal Dhanda1

इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष (गोहाना) बिजेंदर मलिक, उप मंडल अधिकारी प्रवेश कादियान, जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया, खंड शिक्षा अधिकारी आजाद दहिया, प्राचार्य सुशील राठी, भाजपा के जिला महामंत्री तरुण देवीदास, कैप्टन सुभाष जोगी, गांव के सरपंच प्रमोद ढाका, गणमान्य ग्रामीण और स्कूल के अध्यापकगण उपस्थित रहे।

प्रमुख तथ्य एक नजर में

विवरणजानकारी
परियोजनाराजकीय विद्यालय सनपेड़ा में नए भवन
लागत32 लाख 87 हजार रुपये
निर्माणतीन कमरे + लाइब्रेरी
उद्घाटनकर्ताशिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा
सम्मानित छात्राप्रिंसी (दसवीं में जिला प्रथम, 98.6%)
विधायक की मांगेंऑडिटोरियम, ई-लाइब्रेरी, उमेदगढ़ स्कूल अपग्रेड
शिक्षा के क्षेत्र में सरकार का मजबूत कदम

शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा द्वारा सनपेड़ा में नए स्कूल भवन का उद्घाटन हरियाणा सरकार की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। बुनियाद और सुपर 100 जैसे कार्यक्रमों से सरकारी स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ी है और छात्र-छात्राएं अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी स्कूल से ही कर रहे हैं। यह प्रयास 2047 में विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण है। मेयर सुमन बहमनी के नेतृत्व में यमुनानगर में हो रहे विकास कार्य भी इसी सोच का हिस्सा हैं।

हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें

ये भी पढ़ें: सोनीपत: हुड्डा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन का रोष प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन – मांगें पूरी न हुईं तो 15-16 जनवरी से पंचकूला में धरना

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles