Monday, January 26, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

ग्रामीणों को शहरों जैसी सुविधाएं गांव में ही उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य — विधायक कृष्णा गहलावत

राई (सोनीपत), राजेश आहूजा | वेब वार्ता

राई विधानसभा क्षेत्र की विधायक कृष्णा गहलावत ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य ग्रामीणों को शहरों जैसी सुविधाएं गांव में ही उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करके सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास की दिशा में तेजी से काम कर रही है।

रविवार को गांव जठेड़ी स्थित सरकारी स्कूल परिसर में आयोजित विकास कार्यक्रम में विधायक ने कई करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

जठेड़ी को मिली करोड़ों की सौगात

कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के सरपंच योगेश जठेड़ी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली उपस्थित रहे।

इस अवसर पर दो आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए लगभग 40 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई। शिव मुक्ति धाम के नवीनीकरण, सब-हेल्थ सेंटर के शिलान्यास, 95 लाख रुपये की लागत से स्टेडियम में जिम हॉल निर्माण, 37 लाख रुपये से योग भवन निर्माण सहित अन्य कार्यों की आधारशिला रखी गई।

इन सभी परियोजनाओं पर कुल मिलाकर कई करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिससे जठेड़ी गांव के विकास को नई दिशा मिलेगी।

“गांवों के विकास से ही प्रदेश का विकास संभव” — कृष्णा गहलावत

विधायक कृष्णा गहलावत ने अपने संबोधन में कहा कि गांवों के विकास से ही प्रदेश का समग्र विकास संभव है। उन्होंने कहा कि जठेड़ी में शुरू किए गए ये कार्य मुख्यमंत्री मनोहर लाल के “हर गांव, विकसित गांव” के संकल्प को साकार करेंगे।

उन्होंने कहा कि सब-हेल्थ सेंटर से ग्रामीणों को अब स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, वहीं जिम हॉल और योग भवन से युवाओं को फिटनेस और बुजुर्गों को योग साधना का बेहतर वातावरण मिलेगा। शिव मुक्ति धाम का नवीनीकरण धार्मिक और सामाजिक आयोजनों के लिए सहूलियत प्रदान करेगा।

सरकार का फोकस — शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार

विधायक ने कहा कि हरियाणा सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और रोजगार से जुड़ी सुविधाओं को मजबूत करना है। सरकार चाहती है कि गांव का हर व्यक्ति आत्मनिर्भर बने और युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही विकास के अवसर प्राप्त हों।

कार्यक्रम में रही भारी भीड़

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज, वेदपाल शास्त्री (मंडल अध्यक्ष नाहरी), शेश्वर आंतिल (जाखौली), विकास कौशिक (मुरथल), शिमला देवी (चेयरमैन कुंडली), कुलदीप नांगल (पूर्व चेयरमैन), जेपी रेवली, सत्यनारायण आंतिल, अंजली बजाज, विनोद बैरागी, इंद्र चौहान, अमित दहिया, जय राम शर्मा, सुरेंद्र सिंह, मास्टर श्री ओम, दिलबाग राज, प्रधान सुंदर, रघुबीर सहित अनेक पंच, ब्लॉक समिति सदस्य, पार्षद, सरपंच, खिलाड़ी और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

  • जठेड़ी गांव में आंगनबाड़ी, सब-हेल्थ सेंटर, जिम हॉल और योग भवन का उद्घाटन।
  • विधायक कृष्णा गहलावत ने कहा — “सरकार गांवों को शहरों जैसी सुविधाएं देने को प्रतिबद्ध।”
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली रहे मुख्य अतिथि।
  • विकास कार्यों पर खर्च होंगे करोड़ों रुपये।

कार्यक्रम के समापन पर विधायक कृष्णा गहलावत ने ग्रामीणों से अपील की कि वे विकास कार्यों में सहयोग करें ताकि जठेड़ी गांव आधुनिक सुविधाओं से युक्त आदर्श गांव बन सके।

👉 हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें – Web Varta

ये भी पढ़ें: सोनीपत में विधायक निखिल मदान की पहल — सब्जी मंडी शिफ्ट करने को लेकर व्यापारियों के साथ हुई अहम बैठक

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles