सोनीपत, 18 जून (रजनीकांत चौधरी)। परिवार पहचान पत्र की डाटा वेरिफिकेशन व अपडेशन को लेकर आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार के निर्देश में जिला प्रशासन ने एक पहल शुरू की है, जिसके अंतर्गत लोगों की इन समस्याओं का समाधान उनके घर द्वार पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में नागरिक संसाधन सूचना विभाग की और से लोगों की सुविधा के लिए जिला में ग्रामीण व शहरी स्तर पर 22 जून तक लगभग 328 लोकेशन पर विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने बताया कि विशेष कैंपों के माध्यम से लोगों की परिवार पहचान पत्र की डाटा वेरिफिकेशन व अपडेशन को लेकर आ रही समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इन विशेष कैंपों में फैमिली आईडी में बच्चे का नाम जुड़वाना, व्यवसाय, डुप्लिकेट मोबाईल नंबर, बैंक खाता से संबंधित कार्य, जन्म तिथि संबंधित कार्य, वैवाहिक स्थिति, परिवार पहचान पत्र से सदस्य का नाम हटवाना, सदस्य का नाम जुड़वाना, जाति, दिव्यांग डाटा दर्ज करवाना, पिता, माता, पत्नी या पति का नाम ठीक करवाने से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं।
एडीसी ने जिलावासियों का आह्वïान किया कि अगर किसी व्यक्ति को अपने परिवार पहचान पत्र में डाटा वेरिफिकेशन व अपडेशन करवाना है तो वह अपने गांव व वार्ड में लगने वाले इन कैंपों में पहुंचकर इस सुविधा का अवश्य लाभ उठाएं ताकि भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने अनेक योजनाओं को परिवार पहचान पत्र से जोड़ दिया है, जिसकी मदद से अब लोगों को कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती जब वे किसी योजना के लिए पात्र हो जाते हैं तो उन्हें घर बैठे ही उन योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसलिए सभी व्यक्ति तुरंत अपने परिवार पहचान पत्र के डाटा की वेरिफिकेशन और अपडेशन के कार्य को करवाएं ताकि उन्हें भी घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।
उन्होंने बताया कि शनिवार को आयोजित विशेष कैंपों में 1820 लोगों के बुढ़ापा से संबंधित कागजात अपलोड किए गए। इसके अलावा 551 लोगों ने आय ठीक करने, 84 लोगों ने जाति वैरिफाई, 212 लोगों ने पेंशन सहमति अपलोड करने, 2332 लोगों ने अन्य डाटा सें संबंधित आवेदन किया।