लुधियाना, (वेब वार्ता)। लोकसभा चुनाव का समय जैसे जैसे नजदीक आ रहा है सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है। वोटरों को लुभाने के लिए कोई भक्ति में डूबा है तो कोई पार्क में जाकर योगा डांस कर रहा है। कोई पार्कों में जाकर पंजाबी गानों पर लोगों के साथ भंगड़ा करता दिकाई दे रहा है।
इस बार चुनाव में एक दूसरे के प्रमुख प्रतिद्वंदी कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग श्री खाटू श्याम जी के जागरण में एक-दूसरे के गले ऐसे मिले, जैसे कभी कोई बयान ही एक दूसरे के खिलाफ नहीं दिया हो। एक तरफ लोगों को दिखाने के लिए प्रत्याशी बयान ऐसे दे रहे हैं कि हमारे विचार एक दूसरे से बिल्कुल अलग है, लेकिन वह गले ऐसे मिल रहे हैं, जैसे इनसे अच्छा कोई दोस्त नहीं है।
बिट्टू जहां धार्मिक समागमों में जाकर अपनी हाजिरी दे रहे हैं, वहीं भक्ति में झूम भी रहे हैं। अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग भी पीछे नहीं है। वह वर्करों से लगातार मिलने के साथ-साथ पार्कों में जाकर योगा डांस कर रहे हैं। साथ ही साथ बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेल रहे हैं। वह पहले ही लुधियाना में एलान कर चुके हैं कि वह आईपीएल का 20-20 मैच खेलने आए हैं तो बच्चों के साथ पार्क में खेलते हुए भी यहीं कह रहे हैं कि वह मैच खेलेंगे और विरोधी टीम को हराकर ही दम लेंगे। बात की जाए अशोक पराशर पप्पी की तो वह रोजाना महानगर की गलियों में जाकर लोगों से मिल रहे हैं। उधर, अकाली दल के प्रत्याशी रंजीत सिंह ढिल्लों धार्मिक समागमों में जाकर लोगों से मिल रहे है।
धार्मिक प्रोग्राम में एक दूसरे के गले मिले बिट्टू और राजा
कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए रवनीत सिंह बिट्टू और पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग शनिवार की रात को लुधियाना के एतिहासिक दरेसी मैदान में करवाए गए श्री खाटूश्याम जी के जागरण में एक-दूसरे के गले मिले। दोनों का गले मिलते की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भजन गायक कन्हैया मित्तल ने जागरण में भजन गायन किया। इसी दौरान भाजपा के प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू व कांग्रेस प्रत्याशी अमरेंद्र सिंह राजा वड़िंग गले मिले।
कन्हैया मित्तल ने जागरण के मंच से स्पष्ट तौर पर कहा कि वह किसी एक नेता के पक्ष में कोई भजन नहीं गायन कर रहे हैं। उनके लिए चुनाव में भाग लेने वाले सभी प्रत्याशी एक समान है। जो संगत जागरण में मोदी का नारा लगा रही थी उन्हें भी कन्हैया मित्तल ने रोक दिया और लोगों से कहा कि मोदी का नारा किसी ने नहीं लगाना। राम नाम का जयकारा लगाए। वीडियो सामने आने के बाद शहर में कई तरह की चर्चाएं छिड़ गई है। दोनों नेता लोकसभा चुनाव में एक दूसरे के विरोधी हैं।