सोनीपत, 15 मई (रजनीकांत चौधरी)। लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के अंतर्गत 25 मई को सोनीपत में होने वाले चुनाव को लेकर पूरा जिला चुनावी माहौल में रंग चुका है। जिसमें सभी प्रत्याशी अपना चुनावी जनसंपर्क साधने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में बुधवार को भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बडौली ने सफीदो विधानसभा अन्तर्गत गांव और कस्बों में जनसंपर्क किया। जिसमें उन्होंने उपस्थित लोगों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील की। श्री बडौली अपने जनसंपर्क अभियान के क्रम में बुधवार को कुरड़, बिटानी, सरफाबाद, रोझला, होसियारपुर, रामनगर, हरिगढ़ समेत 18 गांवों में आपका सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत जनसंपर्क किया। आयोजित चौपाल में भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बडौली ने कांग्रेस की नाकामियों और भाजपा के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि, कांग्रेस सरकार में पूरे देश में भ्रष्टाचार और आतंक का माहौल था। कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार में इस कदर डूब चुके है कि जब कांग्रेस नेताओं के घर छापे पड़ते हैं तो कई-कई दिनों तक तो मशीन से नोट गिनने में लग जाता है। जिसके बाद कांग्रेस के इस कलंकित काल को खत्म करने के लिए नरेंद्र मोदी ने भय, भूख और भ्रष्टाचार को दूर करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ने का काम किया। श्री बडौली ने कहा कि, पहले जब गरीब बीमार होता था तो इलाज के पैसे कहां से मिलेंगे। गरीबों के इस दर्द और चिंता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समझा और हर गरीबों को पांच लाख तक के उपचार की गारंटी दी। कोरोना काल में जब दुनियाभर में खाने तक के लिए हाहाकार मचा हुआ था, उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को मुफ्त राशन की गारंटी दी। जिसे अगले पांच साल तक के लिए बढ़ाकर गरीबों को उनका हक देने का काम किया है। मोहन लाल बडौली ने पीएम के इस सोच और संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए सभी मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
पीएम मोदी का संकल्प भय, भूख और भ्रष्टाचार मुक्त भारत का है : मोहनलाल बडौली
RELATED ARTICLES
हमारे बारें में
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com