सोनीपत/खरखौदा, सुनील कुमार (वेब वार्ता)। 28 अगस्त 2025 (वेब वार्ता): खरखौदा विधायक श्री पवन खरखौदा ने गुरुवार को क्षेत्र की चार गौशालाओं को कुल 90 लाख 69 हजार रुपये की अनुदान राशि के चैक सौंपे। यह अनुदान हरियाणा सरकार की गौ संरक्षण और गौ संवर्धन की योजना के तहत दिया गया है, जिसका उद्देश्य गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाना और गौवंशों को उचित चारा उपलब्ध कराना है।
सिसाना गौशाला को सबसे बड़ा अनुदान
यह राशि विधायक ने गांव सिसाना में स्थित गौशाला में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान सौंपी। इस मौके पर, सिसाना गौशाला को सबसे बड़ा अनुदान 59 लाख 99 हजार रुपये का चैक प्रदान किया गया। शेष राशि क्षेत्र की तीन अन्य गौशालाओं के संचालकों को दी गई।
“गौ सेवा है राष्ट्र सेवा”: विधायक
इस अवसर पर बोलते हुए विधायक पवन खरखौदा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार गौ संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “गौ सेवा राष्ट्र सेवा के समान है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ‘गाय, गीता और गंगा’ के संरक्षण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।”
विधायक ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश की 605 गौशालाओं के लिए कुल 88 करोड़ 50 लाख रुपये की चारा अनुदान राशि जारी की जा रही है। पिछले साढ़े दस वर्षों में भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश की गौशालाओं को चारे के लिए 358 करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है।
गौशालाओं ने जताया आभार
अनुदान प्राप्त करने वाले सभी गौशाला संचालकों ने मुख्यमंत्री और विधायक का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय सहायता से गौशालाओं को आर्थिक मजबूती मिलेगी और उनकी देखभाल में रह रही गायों को समय पर पर्याप्त और पौष्टिक चारा मिल सकेगा।
हरियाणा में गौ सेवा का विस्तार
श्री खरखौदा ने बताया कि वर्ष 2014 में प्रदेश में केवल 215 पंजीकृत गौशालाएं थीं, जिनमें लगभग 1.75 लाख गौवंश थे। आज हरियाणा में 686 पंजीकृत गौशालाएं हैं, जहां 4 लाख से अधिक बेसहारा गौवंश का पालन-पोषण किया जा रहा है। इसके अलावा, प्रदेश की 330 गौशालाओं में सोलर ऊर्जा प्लांट लगाए जा चुके हैं, जिससे उनकी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद मिली है।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अशोक भारद्वाज, चेयरमैन श्री राजबीर दहिया, खरखौदा ब्लॉक समिति के चेयरमैन श्री सितेन्द्र दहिया और दहिया खाप के प्रधान श्री कृष्ण सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।