हरिद्वार, (वेब वार्ता)। पतंजलि योगपीठ ने उत्तराखंड के धराली, उत्तरकाशी में आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए बड़ा कदम उठाते हुए 3 ट्रक आपदा राहत सामग्री रवाना की। इस सामग्री में लगभग 500 परिवारों की रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं, जो बाढ़ से गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं।
स्वामी रामदेव का संदेश
राहत सामग्री को रवाना करते हुए योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा—
“इस त्रासदी में जो जीवन समाप्त हो गए, उन्हें कोई लौटा नहीं सकता, लेकिन जो लोग बाढ़ से प्रभावित हैं, उनके लिए पतंजलि हरसंभव मदद करेगा। मौसम अनुकूल होने पर और सहायता भी भेजी जाएगी। उत्तराखंड के कच्चे पहाड़ लगातार दरकते हैं, इसलिए बसावट की ऐसी योजना जरूरी है जिससे भविष्य में जनहानि और आपदाओं से बचा जा सके।”
आचार्य बालकृष्ण का वक्तव्य
पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि लगभग 500 परिवार इस आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
“प्रारंभिक तौर पर इन्हीं परिवारों के लिए राहत सामग्री की पहली खेप भेजी जा रही है। पहले भी पतंजलि हर आपदा में देशवासियों के साथ खड़ा रहा है और इस बार भी हम तत्परता से राहत पहुंचा रहे हैं।”
राहत सामग्री की रवाना प्रक्रिया
राहत सामग्री से भरे ट्रकों को स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण और पतंजलि के एमडी राम भरत ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन ट्रकों में खाद्य सामग्री, कपड़े, दवाइयां और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं।