सोनीपत, 07 मई (रजनीकांत चौधरी)। लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मोहनलाल बड़ोली ने कहा कि देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा के चुनाव का दौर चल रहा है। हरियाणा में 25 मई को मतदान होगा। आप सभी लोग मतदान जरूर करें। देश के भविष्य को संवारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनेकों लाभकारी योजनाएं लागू की हैं। आप लोग एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री चुनें ताकि देश को विश्व गुरु बनाया जा सके।
जींद विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के दौरान मोहनललाल बड़ोली ने कंडेला में खेड़े वाली चौपाल, दरिया वाला सामान्य चौपाल, जीतगढ़, ब्राह्मण धर्मशाला, ढांडा खेड़ी सामान्य चौपाल, रूपगढ़ चबूतरा खाप, जाजवान सामान्य चौपाल, केरखेड़ी सामान्य चौपाल, इंटल खुर्द सामान्य चौपाल, अहिरका सामान्य चौपाल, इंटल कलां सामान्य चौपाल, ढालमवाला सामान्य बीच वाली चौपाल, इक्कास ओबीसी चौपाल, बोहतवाला स्थान सामान्य चौपाल, न्यू एम्प्लॉयज कालोनी, चुनाव कार्यालय जींद व राम कालोनी वार्ड 23 में जनसंपर्क किया व जनसभाओं को संबोधित किया।
कार्यक्रमों के दौरान मोहनलाल बड़ोली का जोरदार स्वागत किया गया। कई गांवों में कार्यकर्ता मोहनलाल बडोली को ट्रेक्टर पर बिठाकर ले गए, जहां जगह-जगह फूल बरसा कर लोगों ने स्वागत किया। मोहनलाल बड़ोली ने कहा कि मोदी सरकार में गरीब, किसान, कर्मचारी और महिला कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं लागू की गई। जिनका पूरा लाभ हर व्यक्ति को मिला है। युवाओं को रोजगार दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए, जिससे देश विकास के पथ पर अग्रसर हुआ।