Sunday, January 25, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ‘संडेज ऑन साइकिल यात्रा’ के 58वें संस्करण का आयोजन, युवाओं ने दिया फिटनेस और लोकतंत्र का संदेश

सोनीपत, राजेश आहूजा | वेब वार्ता

16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा बहालगढ़ स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में ‘संडेज ऑन साइकिल यात्रा’ के 58वें संस्करण का भव्य एवं प्रेरणादायी आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवाओं में फिटनेस और लोकतांत्रिक जागरूकता का संदेश देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विधायक कृष्णा गहलावत ने दिखाई हरी झंडी

इस साइकिल यात्रा को राई से विधायक कृष्णा गहलावत ने बतौर मुख्य अतिथि हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का आयोजन साई सोनीपत एवं मायभारत के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के साथ-साथ मतदान जैसे महत्वपूर्ण नागरिक कर्तव्य के प्रति जागरूक करना रहा।

फिट और जागरूक युवा ही मजबूत राष्ट्र की नींव

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कृष्णा गहलावत ने कहा कि युवा देश की सबसे बड़ी शक्ति हैं। जब युवा फिटनेस के साथ-साथ अपने लोकतांत्रिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग होते हैं, तभी एक मजबूत और जागरूक राष्ट्र का निर्माण संभव होता है। उन्होंने कहा कि ‘संडेज ऑन साइकिल’ जैसे कार्यक्रम स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के साथ युवाओं को मतदान के प्रति भी प्रेरित करते हैं।

प्रथम बार के मतदाताओं को किया गया सम्मानित

इस अवसर पर विधायक कृष्णा गहलावत ने प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान युवाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाने में उनकी भूमिका को रेखांकित करता है। उन्होंने सभी नए मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने का आह्वान किया।

युवा लोकतंत्र की आधारशिला: उपायुक्त

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य युवाओं, विशेषकर प्रथम बार के मतदाताओं को मतदान के महत्व से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ, जागरूक और जिम्मेदार युवा ही किसी भी लोकतंत्र की आधारशिला होते हैं।

उन्होंने ऐसे आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि फिटनेस और मतदान जागरूकता को एक साथ जोड़ने से युवाओं में सकारात्मक सोच विकसित होती है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित युवाओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ भी दिलवाई।

फिट युवा ही देश की असली ताकत

साई केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. शिवम शर्मा ने कहा कि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ युवा ही किसी भी देश की सबसे बड़ी ताकत होते हैं। जब युवा फिट रहते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता करते हैं, तो इससे सशक्त और जागरूक लोकतंत्र का निर्माण होता है।

200 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

इस साइकिल रैली में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने ‘फिट इंडिया’, ‘मायभारत’ और ‘लोकतंत्र को मजबूत बनाएं’ जैसे संदेशों के माध्यम से फिटनेस, युवा सशक्तिकरण और लोकतांत्रिक सहभागिता का प्रभावी संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान साइकिल यात्रा के साथ-साथ एक पदयात्रा का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं, खिलाड़ियों और नागरिकों ने भाग लिया।

इस मौके पर एसडीएम सुभाष चंद्र, पैरा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट सुमित आंतिल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

📲 वेब वार्ता से जुड़े रहने के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें।

ये भी पढ़ें: 77वें गणतंत्र दिवस पर सोनीपत जिले में भव्य आयोजन, विभिन्न स्थानों पर विधायक करेंगे ध्वजारोहण

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles