Saturday, August 30, 2025
Homeराज्यअन्य राज्यकष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में आई 16 शिकायतें, राज्यमंत्री ने...

कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में आई 16 शिकायतें, राज्यमंत्री ने 13 शिकायतों का किया समाधान

सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। हरियाणा के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्यमंत्री गौरव गौतम ने पार्श्वनाथ सोसायाटी के खिलाफ मिली शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए निर्देश दिए कि वहाँ रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएँ मुहैया करवाई जाएँ ताकि लोग बिना परेशानी के रह सकें। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि वहाँ पर मूलभूत सुविधाओं को लेकर जो कार्य किए जाने हैं, उनके एस्टीमेट तैयार करें

इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वहाँ रहने वाले लोगों को समय पर सुविधाएँ उपलब्ध न करवाने को लेकर बिल्डर के खिलाफ सख़्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।

बैठक का आयोजन

युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्यमंत्री गौरव गौतम की अध्यक्षता में शुक्रवार को लघु सचिवालय में कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।

  • बैठक में रखी गई 16 शिकायतों में से 13 का समाधान मौके पर ही कर दिया गया।

  • शेष 3 शिकायतों पर अधिकारियों को अगली बैठक तक समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

राज्यमंत्री ने अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का ईमानदारी से निर्वहन करें और लोगों की शिकायतों का तुरंत निस्तारण करें ताकि आमजन को बार-बार चक्कर न काटने पड़ें।

प्रमुख शिकायतें व कार्रवाई

  • गलत पेंशन लेने की शिकायत
    गांव पट्टी ब्रह्मणान निवासी अशोक वर्मा व गांव करेवड़ी निवासी राहुल पर आरोप।
    – राज्यमंत्री ने डीएसडब्ल्यूओ को कार्रवाई व रिकवरी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

  • गोहाना में नाजायज रास्ता बनाने की शिकायत
    – एसडीएम गोहाना को स्वयं जांच करने के निर्देश।

  • फरीदाबाद निवासी ओमप्रकाश धामा की शिकायत
    खानपुर खुर्द में 50 साल पुरानी चौपाल भूमि पर कब्ज़ा और बिक्री का आरोप।
    – एसडीएम गोहाना को दस्तावेज़ों की जांच और धोखाधड़ी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई का आदेश।

  • अंसल सुशांत सिटी की शिकायत
    – अगली बैठक में रणबीर के नाम अलॉट प्लॉट की पूरी जानकारी प्रस्तुत करने के आदेश।

  • गांव हसनपुर निवासी संजीव की रास्ते से जुड़ी शिकायत
    – एसडीएम सोनीपत को जांच करने के निर्देश।

  • गांव सिटावली निवासी संदीप की शिकायत
    अवैध कब्जा हटाकर गली का निर्माण।
    – एसडीएम को कोर्ट की अगली तारीख पर निशानदेही रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश।

  • जगत सिंह दहिया की धोखाधड़ी संबंधी शिकायत
    – सेक्टर-27 सोनीपत से संबंधित एसीपी को जांच सौंपी गई।

  • गांव गढ़ी बाला के निवासियों की शिकायत
    महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत प्लॉट आवंटन की मांग।
    – पाया गया कि ज़मीन निजी व्यक्ति की है और केस कोर्ट में लंबित है।
    – सरकार की ज़मीन पर उपलब्ध 117 में से 60 व्यक्तियों को प्लॉट अलॉट करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी

इस अवसर पर विधायक निखिल मदान, एसएमडीए की सीईओ ए. मोना श्रीनिवास, पुलिस आयुक्त ममता सिंह, उपायुक्त सुशील सारवान, नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोत्रिय, जिला परिषद चेयरपर्सन मोनिका दहिया, सहित सभी एसडीएम, एसीपी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

महिला कल्याण योजनाओं पर राज्यमंत्री का बयान

पत्रकारवार्ता में राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा चुनाव के दौरान भाजपा सरकार ने महिलाओं को ₹2100 देने का जो वायदा किया था उसे मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पूरा किया है।

  • इसके तहत प्रदेश में “दील दयाल लाडो लक्ष्मी योजना” की शुरुआत की गई है।
  • इस योजना से प्रदेश की 15 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार महिलाओं के कल्याण के लिए योजनाएँ बनाकर उन्हें सशक्त और मज़बूत बनाने का कार्य कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments