जयपुर, (वेब वार्ता)। जयपुर के सोडाला थाना इलाके में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहाँ आर्मी से रिटायर्ड जवान भुवनेश जाट (40) ने अपने घर में लाइसेंसी दुनाली बंदूक से पेट में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। भुवनेश जाट सी-स्कीम स्थित एक निजी कंपनी में गार्ड की नौकरी कर रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम मौके पर पहुँची और साक्ष्य जुटाए। प्रारंभिक जांच में किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है।
कैसे हुई घटना?
थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक लक्ष्मीनगर, हटवाड़ा में किराए के मकान में पत्नी और बेटे के साथ रह रहे थे। घटना के दिन सुबह पत्नी किसी काम से बाहर गई थी और बेटा कंप्यूटर क्लास में गया था। घर पर अकेले रह रहे भुवनेश ने अंदर से कमरा बंद कर लिया और अपनी लाइसेंसी दुनाली बंदूक से पेट में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसियों में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कमरा बंद मिला। थोड़ी ही देर में परिवार भी घर पहुँचा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहाँ भुवनेश का शव बिस्तर के पास पड़ा था और पेट में गोली लगी थी। बंदूक भी वहीं पड़ी मिली।
एफएसएल ने जुटाए साक्ष्य, आत्महत्या का तरीका स्पष्ट
एफएसएल टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूत इकट्ठे किए। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि भुवनेश ने बिस्तर पर एक पैर रखकर अपनी बंदूक को पेट पर लगाया और ट्रिगर दबा दिया। गोली लगते ही वे लहूलुहान होकर गिर पड़े। पुलिस ने शव को सवाई मानसिंह अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम कराया। आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
परिवार में शोक, आत्महत्या के कारण अस्पष्ट
भुवनेश जाट मूल रूप से हिंडौन, बड़खेड़ा के रहने वाले थे। वे कुछ दिन पहले ही परिवार के साथ जयपुर में रहने आए थे। परिवार में पत्नी और एक बेटा हैं। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है। फिलहाल पुलिस सुसाइड के कारणों की जांच कर रही है, लेकिन सुसाइड नोट नहीं मिलने से मामला उलझा हुआ है।