सोनीपत, 18 जून (रजनीकांत चौधरी)। 21 जून को आयोजित किए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के तहत अधिकारियों और कर्मचारियों को आयुष विभाग के योग सहायकों द्वारा योगा का प्रशिक्षण दिया गया। लघु सचिवालय स्थित हैबीटेट क्लब में आयोजित तीन दिवसीय योगा प्रशिक्षण का शनिवार को समापन किया गया। इस दौरान नगराधीश पूजा कुमारी ने बताया कि 21 जून को जिला पुलिस लाईन ग्राउंड में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, इसके साथ-साथ सभी खंड स्तर पर भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
नगराधीश ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को लेकर 19 जून को पायलट रिहर्सल के साथ-साथ मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें शहरवासी भाग लेंगे और लोगों को अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने जिलावासियों का आह्वान किया कि 19 जून को योगा मैराथन और 21 जून को पुलिस लाईन ग्राउंड में आयोजित होने वाले योग दिवस कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लें और संदेश दें कि हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग बहुत जरूरी है।
शनिवार को आयोजित योग प्रशिक्षण में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों, एनसीसी कैडेट, स्काउट कैडेट, नेहरू युवा केन्द्र स्टाफ एवं इच्छुक जन-साधारण सहित 630 प्रतिभागियों ने भाग लेते हुए योग की क्रियाएं का प्रशिक्षण लिया। इस मौके पर उपायुक्त कार्यालय से पीए एवं सहायक सुनील, आयुष विभाग से डॉ. रजनीश वर्मा, डॉ. अमित सिंह, जिला योग विशेषज्ञ संगीता देवी सहित शिक्षा विभाग और खेल विभाग के सरकारी एवं प्राईवेट स्कूलों के प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा, पीटीआई व डीपीआई, पतंजलि योग समिति, लक्ष्य स्वस्थ सोनीपत एवं योग भारती संस्था के सदस्य मौजूद रहे।