देहरादून, (वेब वार्ता)। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत चल रहे देशव्यापी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत गोल्डन की डिवीजन ने मंगलवार को क्लेमेंट टाउन कैंट में एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया।
रैली का शुभारंभ आर्टिलरी चौक से हुआ, जिसमें सेवारत सैन्य अधिकारी, जवान, उनके परिजन और बच्चे देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर शामिल हुए। हाथों में तिरंगा लिए प्रतिभागियों ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” जैसे देशभक्ति के नारों से पूरे क्षेत्र में एकता और गर्व का संदेश फैलाया।
रैली का नेतृत्व और विशेष आकर्षण
रैली को गोल्डन की डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल नवीन महाजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान 400 से अधिक साइकिल सवार, जिनकी साइकिलें तिरंगे से सजी हुई थीं, उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
मेजर जनरल महाजन के साथ क्लेमेंट टाउन स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर पीजे प्रभाकरण, गोल्डन की गनर्स के कमांडर ब्रिगेडियर आरके सिंह, विभिन्न यूनिटों के कमांडिंग ऑफिसर्स और सैनिक भी मौजूद रहे।
उद्देश्य और संदेश
इस आयोजन का उद्देश्य राष्ट्र के प्रति गौरव, नागरिक जिम्मेदारी और सामूहिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना था। प्रतिभागियों को तिरंगे के महत्व और उससे जुड़ी राष्ट्रीय भावना — एकता, त्याग और संकल्प — के बारे में जागरूक किया गया।
“तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्र की आत्मा है। इसकी गरिमा और सम्मान की रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है।”
रैली का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि 14 से 16 अगस्त 2025 के बीच हर नागरिक अपने घर पर तिरंगा फहराकर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाएगा।