सोनीपत, राजेश आहूजा | वेब वार्ता
सोनीपत स्थित ज्ञान गंगा मांटेसरी एंड मॉडल स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति, उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या मीनाक्षी खुराना ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्टाफ को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
ध्वजारोहण के उपरांत विद्यालय परिसर राष्ट्रगान और देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने भारत की सांस्कृतिक विविधता और राष्ट्रीय एकता को दर्शाती रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया।
देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटकों ने जीता दिल
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों, समूह नृत्य और देश की एकता व अखंडता को दर्शाने वाले नाटकों की शानदार प्रस्तुति दी। नौनिहालों की मासूम लेकिन प्रभावशाली प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों का दिल जीत लिया और तालियों की गूंज से पूरा सभागार गूंज उठा।
संविधान और शहीदों को किया नमन
इस अवसर पर प्राचार्या मीनाक्षी खुराना ने स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले देशभक्तों एवं अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं के अथक प्रयासों से भारतीय संविधान का निर्माण संभव हुआ।
उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ, जिसके तहत भारत को एक संप्रभु, लोकतांत्रिक और गणतंत्र राष्ट्र घोषित किया गया। यह संविधान डॉ. भीमराव अंबेडकर और अन्य महान नेताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है, जो हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार देता है।
जिम्मेदार नागरिक बनने का लिया संकल्प
प्राचार्या ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है। यह दिन हमें जिम्मेदार नागरिक बनकर देश को एकता, प्रगति और विकास की दिशा में आगे ले जाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी से देश के विकास में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विद्यालय का समस्त शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ उपस्थित रहा, जिनमें कविता, रोजी, मेघा, काजल, शालू, भावना, दिव्या, पूजा, नीरू, सीमा, ज्योति, कविता नैन, कोमिला, रजनी, पारस, निशी, पिंकी, अंकिता, मोनिका दूहन, पीटीआई पारस शर्मा, सतीश एवं वेद प्रकाश गुप्ता सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
👉 देश, शिक्षा और स्थानीय खबरों के लिए Web Varta WhatsApp चैनल से जुड़ें
ये भी पढ़ें: लखनऊ ईदगाह में मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस | मौलाना खालिद रशीद फ़रंगी महली ने किया झंडारोहण








