सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। फिम्स अस्पताल में 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फिम्स निदेशक सुश्री शिल्पी जैन ने दीप प्रज्वलन के साथ किया और अस्पताल के सभी कर्मियों, मेडिकल विशेषज्ञों, नॉन मेडिकल स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों को संदेश दिया कि वे मरीजों और उनके परिजनों के लिए एक मजबूत सहारा बनें और हर संभव सहायता प्रदान करें।
शहीदों को नमन और कर्तव्यनिष्ठा की अपील
अस्पताल के प्रशासक डा. कर्मवीर सिंह ने सभी का स्वागत किया और देशभक्त शहीदों की कुर्बानी को नमन करते हुए मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने की अपील की। इस मौके पर प्रबंध निदेशक रजत जैन, निदेशक श्रुति जैन, सीएमएस डॉ. (मेजर) वाई बी शर्मा, अस्पताल संचालन महाप्रबंधक डॉ. नेहा अग्रवाल, चीफ ग्रीवैन्स ऑफिसर वैटरन विंग कमांडर अर्जुन सिंह, नर्सिंग सुपरिन्टेंडेंट राजविंद्र कौर, लेखाधिकारी ओंकार जैन, जनसंपर्क अधिकारी महेश सरदाना, मानव संसाधन प्रबंधक राज कुमार और अन्य चिकित्सा विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समा
गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मंच संचालन रोजी धनखड़ और ज्योति वालिया ने किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में शामिल रहे:
जुईलता और खुशी का नृत्य
पीआरओ महेश सरदाना का भक्तिपूर्ण गीत
मेडिकल टीम का समूह नृत्य
अक्षय का एकल गान
नर्सिंग टीम के रक्षित का भंगड़ा
फ्लोर मैनेजर दीपांशी की कविता
ममता सिंह का एकल नृत्य
मेडिकल टीम का अंतिम समूह नृत्य
इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी।
सम्मान और समापन
कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य शिकायत निवारण अधिकारी विंग कमांडर अर्जुन सिंह ने सभी उपस्थितगण का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।