Monday, October 20, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

धराली और हर्षिल आपदा क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से भेजा जा रहा खाद्यान्न, युद्धस्तर पर राहत-बचाव कार्य जारी

देहरादून, (वेब वार्ता)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तरकाशी जिले के धराली और हर्षिल घाटी में आपदा प्रभावितों के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से खाद्यान्न और आवश्यक सामग्री निरंतर भेजी जा रही है। मंगलवार को हेली सेवा पुनः शुरू होने के बाद राहत सामग्री को प्राथमिकता के आधार पर पहुंचाया जा रहा है। हालांकि, खीर गंगा में पानी का स्तर बढ़ने से राहत और बचाव कार्यों में बाधा भी आई है।


खाद्यान्न और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में कोई कमी नहीं

शासन और प्रशासन की प्राथमिकता है कि प्रभावित क्षेत्रों में दैनिक उपयोग की वस्तुओं और पर्याप्त खाद्यान्न की उपलब्धता बनी रहे। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि हर्षिल घाटी में राशन की कमी न होने पाए। प्रशासन ने मंगलवार को धराली गांव की दो गर्भवती महिलाओं को हेलीकॉप्टर से मातली हेलीपैड लाकर जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुंचाया।


राहत शिविरों में चिकित्सा से लेकर रहने तक की व्यवस्था

राहत टीमें घर-घर जाकर राशन वितरण कर रही हैं, जबकि राहत शिविरों में भोजन, दवाई और रहने की पूरी व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य स्वयं मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। धराली और हर्षिल में युद्धस्तर पर सर्च ऑपरेशन और व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने का कार्य जारी है।


भागीरथी नदी पर बनी झील खोलने की चुनौती

भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद हर्षिल हेलीपैड के पास भागीरथी नदी पर बनी झील को नियंत्रित तरीके से खोलने का कार्य जारी है। इस काम में उत्तराखंड जल विद्युत निगम और सिंचाई विभाग के लगभग 30 इंजीनियर और कर्मचारी जुटे हुए हैं। जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर टीम का हौसला बढ़ाया


पानी बढ़ने से पुल और खोज क्षेत्र प्रभावित

धराली में खीरगाड का जल स्तर पुनः बढ़ने से लकड़ी और लोहे के पाइप से बनी लिंक पुलिया बह गई और खोज के लिए बनाए गए गड्ढे पानी से भर गए। इसके बावजूद राहत और बचाव दल पूरी क्षमता के साथ ग्राउंड जीरो पर डटे हुए हैं।


ब्रिज की मजबूती और विशेष टीमों की तैनाती

धराली–मुखबा को जोड़ने वाले मुख्य झूला पुल के बेस को मजबूत करने के लिए PWD को तत्काल निर्देश दिए गए हैं। आपदा प्रबंधन के लिए वरिष्ठ IAS और IPS अधिकारियों की चार विशेष टीमें घटनास्थल पर तैनात हैं। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर राहत-बचाव कार्य का नेतृत्व कर रहे हैं, जबकि गढ़वाल आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय से विभिन्न विभागों के साथ समन्वय कर रहे हैं।


MI-17 हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री की आपूर्ति

मंगलवार को दो MI-17 हेलीकॉप्टर से झाला से हर्षिल तक राशन, NDRF की नाव, PWD वायर, डीजल और अन्य उपकरण पहुंचाए गए, जिससे बचाव कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles