Friday, November 21, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

बंदरों के झुंड ने किया हमला, जान बचाने के लिए छत से कूदी महिला, दोनों टांगें टूटीं

फतेहाबाद, (वेब वार्ता)। हरियाणा के फतेहाबाद नगर परिषद द्वारा शहर में 280 बंदर पकड़ने के दावे के साथ 6 लाख रुपये खर्च करने के बावजूद भी बंदरों के झुंड लोगों पर हमला कर रहे हैं। शहर के शिव चौक इलाके में बंदरों के झुंड ने 30 वर्षीय महिला आशु आहुजा पर हमला कर दिया। डर के चलते महिला घर की छत से कूद गई और उसकी दोनों टांगें टूट गईं।

महिला को गंभीर हालत में फतेहाबाद के निजी अस्पताल ले जाया गया यहां से हिसार रेफर किया गया है। यहां पर डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन बताया गया है। इसी समस्या को लेकर फतेहाबाद की शिव चौक क्षेत्र के मोहल्ला निवासी नगर परिषद पहुंचे और नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र सोनी से बंदर पकड़ने की गुहार लगाई।

मोहल्ला वासियों का कहना था कि वह बंदरों से पिछले कई महीनों से परेशान हैं, बंदरों के झुंड अक्सर महिलाओं और बच्चों को अपना निशाना बनाते हैं। इसके बाद नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ने मोहल्ला वासियों को आश्वासन दिया कि वह एक सप्ताह में टेंडर लगाकर बंदर पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर देंगे।

घायल महिला की मकान मालिक दुर्गा रानी और आशीष ने बताया कि रविवार देर शाम को उनके मकान में किराये पर रहने वाली आशु आहुजा पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया और महिला ने डर के मारे घर की छत से छलांग लगा दी। इसके बाद महिला की दोनों पैर टूट गए, उसका इलाज हिसार के निजी अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि कई महीनों से नगर परिषद के अधिकारियों और अपने वार्ड पार्षद से गुहार लगा रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।

शहर में 2150 रुपये में पकड़ा गया एक बंदर

नगर परिषद द्वारा करीब 6 माह पहले निजी एजेंसी को बंदर पकड़ने का ठेका दिया गया था। एजेंसी ने जब टेंडर के लिए आवेदन किया था तो 3200 रुपये प्रति बंदर मांगा था लेकिन बाद में 2150 रुपये प्रति बंदर रेट तय हुआ। नगर परिषद अधिकारियों का दावा है कि 280 बंदर पकड़े जा चुके हैं।

300 बंदर पकड़ने का था ठेका, अब दोबारा लगेगा

नगर परिषद द्वारा 300 बंदर पकड़ने की अनुमति ली गई थी। दावा है कि अब तक 280 बंदर पकड़े जा चुके हैं। नगर परिषद अब दोबारा से अधिकारियों से अनुमति लेगा और फिर टेंडर कॉल करेगा।

सरकारी स्कूल में सीढि़यों से गिरकर घायल हुई थी शिक्षिका

शहर में सबसे ज्यादा बंदरों का उत्पात चार मरला कॉलोनी, शिव चौक, जगजीवनपुरा मोहल्ला, अनाजमंडी क्षेत्र, लाजपत नगर, नहर कॉलोनी आदि जगहों पर है। हमले से पहले भी कई महिलाएं और बच्चे घायल हो चुके हैं। पिछले दिनों फतेहाबाद के शिव चौक स्थित राजकीय कन्या हाई स्कूल में बंदरों के झुंड ने शिक्षिका पर हमला कर दिया था। जिससे वह सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गई थी।

बंदर पकड़ने को लेकर लोग मिले थे, उन्हें आश्वासन दिया गया है कि जल्द समाधान करवाया जाएगा। उच्च अधिकारियों से अनुमति ली जा रही है। अनुमति लेकर एजेंसी को बुलाकर बंदर पकड़वाए जाएंगे।

-राजेंद्र सोनी, ईओ नगर परिषद

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles