नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। उत्तर-पूर्वी जिला एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने भाग लेते हुए कहा कि आज बड़ा हर्ष का विषय है कि दिल्ली पुलिस और आम जनता ने मिलकर नशे के विरुद्ध कार्यक्रम प्रारंभ किया और नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा, कला द्वारा लोगों को जागृत कर नशे जैसी विनाशकारी लत से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। शमां एनजीओ के तत्वधान में दिल्ली पुलिस सप्ताह का आयोजन किया गया। थाना जाफराबाद के एसएचओ सुरेंद्र सिंह और संस्था के महासचिव डॉक्टर फहीम बेग ने अच्छी कलाकृतियां का प्रदर्शन करने वाले बच्चों का उत्साह बढ़ाया और नशे जैसी लत से दूर रहने के लिए अपने मन से अलग-अलग रूप में संदेश देकर लोगों को जागरूक किया।
दिल्ली पुलिस सप्ताह पर नशे के विरुद्ध किया आयोजन
