सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। सोनीपत यातायात पुलिस ने एनएच-44, केजीपी हाइवे, 334बी व गोहाना पानीपत नेशनल हाईवे पर लेन ड्राईविंग (बाँई लेन) में चलने के नियमों की उंल्लघना करने वाले 87 वाहनों के चालान किए हैं। दूसरी ओर शहर में युवाओं द्वारा आये दिन बुलेट बाइक से पटाखों की शिकायतें मिल रही थी। इसलिए इनके खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर बुलेट पटाका के 14 चालान कर तकरीबन 2 लाख 59 हजार 500 रूपये का जुर्माना किया है। जिनमें से 10 बुलेट को इम्पाउंड किया गया है। और लोगों द्वारा आये दिन शहर में सड़क पर पार्किंग कर दी जाती है जिससे आमजनों का आवागमन बाधित हो जाता है इसी कड़ी में आज गलत पार्किंग किये 11 वाहनों को भी ट्रैफिक पुलिस की क्रेन द्वारा उठवाया गया है।
यातायात पुलिस ने छठे दिन 87 वाहनों व बुलेट पटाका के 14 चालान कर वसूले 2 लाख 60 हजार



