Tuesday, October 21, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

गांव की सरकार बनाने में शिद्दत से जुटे पदाधिकारी व कार्यकर्ता

उत्तरकाशी, (वेब वार्ता)। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। रविवार को भाजपा महामंत्री व चुनाव जिला प्रभारी आदित्य कोठरी ने विकासखंड चिन्यालीसौड़ के पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान गांवों की सरकार बनाने में उन्हीं को अहम जिम्मेदारी दी गई।

बैठकर ठोस पंचायत रणनीति तैयार की। जिसमें विकासखंड के जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व प्रधानों की सीटों को बीजेपी की झोली में डालने के लिए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अहम भूमिका पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान कोठारी ने कहा कि विकासखंड चिन्यालीसौड़ में बीजेपी जीत का परचम लहराएगी।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में कार्यकर्ताओं के मनोबल बढ़ाने व भाजपा की रीति नीति पर कार्य करने को लेकर शनिवार को भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठरी चिन्यालीसौड़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और भाजपा से अधिकृत प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की।

चुनावी रणनीतियों में चुनावी कार्यालय खोलने, प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटाना, जनसंपर्क बढ़ाना और मतदाताओं को पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करने का अभियान जैसे बिंदुओं पर चर्चा की गई।

 इस दौरान उन्होंने पार्टी सभी से एकजुट होने का आह्वान किया। इस मौके पर उन्होंने पार्टी की विचारधारा के साथ समर्थित प्रत्याशियों को जीत दिलाने का मंत्र दिया।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में दो चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं। प्रथम चरण का मतदान 24 जुलाई को जिसमें नौगांव, पुरोला और मोरी शामिल हैं जबकि द्वितीय चरण का मतदान आगामी 28 जुलाई को को होगा जिसमें चिन्यालीसौड़, डुंडा और भटवाड़ी ब्लॉक शामिल है।

बैठक में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा मंत्री स्वराज सिद्धांत पूर्व जिला अध्यक्ष सत्य सिंह राणा, मंडल अध्यक्ष मनीष कुकरेती, अमित सरलानी,शैलेंद्र सिंह कोहली, विजय बडोनी, प्रकाश चंद रमोला ,विजेंद्र सिंह रावत लक्ष्मण सिंह चौहान,सुभाष नौटियाल, कृतम सिंह पवार सहित प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles