Wednesday, March 19, 2025
Homeराज्यगुरुग्राम व मानेसर निगम चुनाव के लिए मंगलवार से शुरू होंगे नामांकन

गुरुग्राम व मानेसर निगम चुनाव के लिए मंगलवार से शुरू होंगे नामांकन

-जिला निर्वाचन अधिकारी ने निकाय चुनाव को लेकर आरओ व एआरओ की ली बैठक

गुरुग्राम, (वेब वार्ता)। जिला में निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अजय कुमार ने सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी आरओ व एआरओ के साथ बैठक ली व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि जो जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गई है वह अपने दायित्यों का निर्वहन पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ करें तथा निर्वाचन प्रक्रिया को आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत पूरा करवाना सुनिश्चित करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर निकायों व मेयर के चुनाव के लिए 11 से 17 फरवरी तक राजपत्रित अवकाश को छोडक़र सभी कार्य दिवस में नामांकन पत्र दाखिल होंगे। इसके बाद 18 फरवरी को नामांकन पत्र की जांच होगी। संबंधित उम्मीदवार 19 फरवरी को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन वापस ले सकते हैं। इसी दिन 3 बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। 19 फरवरी को ही चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों, मतदान केंद्र की सूची चस्पा कर दी जाएगी। 2 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और 12 मार्च को सुबह 8 बजे मतगणना का कार्य शुरू होगा।

इसी प्रकार वार्ड एक, दो, तीन, चार, पांच व छह के लिए रोडवेज गुरुग्राम के महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया, वार्ड-7,8,9,10,11,12 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अधिकारी राकेश सैनी, वार्ड 13,14,15,16,17,18 में अतिरिक्त श्रम आयुक्त कुशल कटारिया, वार्ड-19,20,21,22,23,24 में बादशाहपुर के एसडीएम अंकित चौकसे, वार्ड-25,26,27,28,29,30 में गुरुग्राम के एसडीएम परमजीत चहल व वार्ड नंबर-31,32,33,34,35 व 36 में फर्म एंड सोसायटी के जिला रजिस्ट्रार लोकेश को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। वार्ड इलेक्शन लडऩे वाले प्रत्यासी उपरोक्त एआरओ के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र जमा करवा सकते हैं।

मानेसर नगर निगम के लिए यहां जमा कराएं नामांकन पत्र : जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार द्वारा मानेसर नगर निगम में एसडीएम दर्शन यादव को रिटर्निंग ऑफिसर व नायब तहसीलदार आशीष मलिक को असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर लगाया गया है। इसके अलावा पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद में एसडीएम दिनेश लुहाच को निर्वाचन अधिकारी व बीडीपीओ नरेश कुमार को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार फर्रुखनगर नगर पालिका में जिला परिषद के सीईओ जगनिवास को निर्वाचन अधिकारी व नायब तहसीलदार अरुणा चौहान को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। सोहना नगरपरिषद में एसडीएम संजीव कुमार को आरओ एवं तहसीलदार गुरदेव को एआरओ नियुक्त किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमारे बारें में

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments