एटा, सुनील यादव (वेब वार्ता)। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह ने गुरूवार को पूर्वान्ह में जनपद मुख्यालय पहुंचकर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, 43वीं वाहिनी पीएसी में बैरक, मेडीकल कॉलेज एवं पुलिस लाईन में श्रेणी बी के आवासोें का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।
मा0 आयुक्त महोदया का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी श्याम नारायण सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
मण्डलायुक्त ने सर्वप्रथम स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय संचालन के संबंध में जानकारी की। मण्डलायुक्त ने महाविद्यालय में हिस्टोलॉजी लैब, रिसर्च लेबोरेट्री, इंनलेबिंग कक्ष, कोल्ड स्टोरेज, लेक्चर हॉल आदि का निरीक्षण कर मौजूद प्राचार्या डा0 रजनी पटेल को समुचित दिशा निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त ने इस दौरान लगभग एक दर्जन लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड वितरित किए एवं योजना की जानकारी लाभार्थियों को दी।
तदोपरान्त मेडीकल कॉलेज पहंुचकर मरीजों से हालचाल लिया एवं दवा वितरण कक्ष में जाकर दवाओं की उपलब्धता एवं वितरण के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने इस दौरान अल्ट्रासाउण्ड कक्ष, ब्लड कम्पोनेंट स्टोरेज रूम, पोस्ट ओपी वार्ड, एसएनसीयू वार्ड, बाल रोड विभाग वार्ड आदि का भी निरीक्षण कर भर्ती मरीजों, चिकित्सीय स्टाफ से स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जानकारी की।
मण्डलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड अलीगढ़ द्वारा निर्मित कराई जा रहे जनपद एटा की 43वीं वाहिनी पीएसी में 200 व्यक्तियों की क्षमता की बैरक एवं गृह विभाग के अन्तर्गत 5.84 करोड़ की धनराशि से निर्माणाधीन पुलिस लाइन में श्रेणी बी के 16 आवासों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर एसएसपी श्याम नारायण सिंह, सीडीओ डा0 नागेन्द्र नारायण मिश्र, प्राचार्य मेडीकल कॉलेज डा0 रजनी पटेल, सीएमओ डा0 यूके त्रिपाठी, एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एएसपी राज कुमार सिंह, सीएमएस डा0 सुरेश चन्द्रा, एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, आरईडी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।