सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। नगर निगम के नव निर्वाचित मेयर राजीव जैन को आयुक्त नगर निगम हर्षित जी द्वारा विधिवत रूप से पदभार ग्रहण करवाया । पदभार ग्रहण करने के बाद आये हुए सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा राजीव जैन जी को पदभार ग्रहण करने के लिए बधाई देते हुए आशा वयक्त की कि उनके द्वारा नगर निगम को पूरे हरियाणा में सर्वोच्च स्थान दिलवाया जायेगा।
राजीव जैन द्वारा निगम के सभी अधिकारीयों की बैठक लेते हुए निर्देष दिए कि वो जनता का काम पूरी ईमानदारी से करें और किसी भी नागरिक को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पड़े।