Monday, December 22, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

राष्ट्रीय खेल: मुख्यमंत्री ने मलखंब प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

-चकरपुर स्टेडियम में बॉक्सिंग छात्रावास बनाने की घोषणा भी की

देहरादून, (वेब वार्ता)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को 38वें राष्ट्रीय खेल के तहत चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में मलखंब प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चकरपुर स्टेडियम में बॉक्सिंग छात्रावास बनाने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड को खेलभूमि के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से इस बार के राष्ट्रीय खेलों का आयोजन प्रदेश में हो रहा है। आयोजन से न केवल उत्तराखंड के खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन का अवसर मिल रहा है, बल्कि प्रदेश का स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर भी मजबूत हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने अब तक 19 स्वर्ण पदकों के साथ पहली बार 81 पदक लाने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने 38वें राष्ट्रीय खेल बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक विजेता कपिल पोखरिया, वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक विजेता विवेक पांडे, रजत पदक विजेता अमन, फुटबॉल में रजत पदक विजेता अजय बिष्ट व बीच हैंडबॉल में रजत पदक विजेता अमन जोशी को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत के पारंपरिक खेलों को न केवल सम्मान की दृष्टि से देखा जा रहा है, बल्कि उन्हें वैश्विक पहचान भी मिल रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए भेजे गए प्रस्ताव में हमारे पारंपरिक खेलों जैसे कबड्डी, खो-खो और योग आदि को ओलंपिक में शामिल करने का प्रयास कर रही है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles