Saturday, November 29, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

नरेंद्र मोदी का मध्यप्रदेश की धरा पर अभिनंदन: मोहन

छतरपुर/भोपाल, (वेब वार्ता)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज से प्रारंभ हो रही दो दिवसीय यात्रा के मद्देनजर उनका इस राज्य की धरती पर राज्य की जनता की तरफ से स्वागत किया है।

डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मध्यप्रदेश आगमन की सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। मैं स्वयं उनकी अगवानी करने के लिए छतरपुर जा रहा हूं। मध्यप्रदेश की धरा पर आपका हृदय से वंदन, अभिनंदन करता हूं।”

श्री मोदी दिन में विशेष विमान से छतरपुर जिले के खजुराहो आएंगे। वे वहां से हेलीकॉप्टर से गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम पहुंचकर कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से वापस खजुराहो पहुंचकर विशेष विमान से भोपाल आएंगे। भोपाल में वे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद, विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद रात्रिविश्राम राजभवन में करेंगे।

श्री मोदी कल यानी सोमवार को सुबह यहां पर दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन करने के बाद वापस दिल्ली लौट जाएंगे। समिट के समापन अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles