हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला पंचायत कार्यालय के मुख्य द्वार पर कलेक्ट्रेट में आने वाले नागरिकों के लिये आगन्तुक प्रतीक्षालय का लोकापर्ण श्रीमती प्रेमावती पीके वर्मा, अध्यक्ष, जिला पंचायत, हरदोई के कर कमलों द्वारा जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, हरदोई एवं जिला पंचायत के सदस्यगणों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस आगन्तुक प्रतीक्षालय के निर्मित होने से जिलाधिकारी एवं जिला पंचायत एवं अन्य प्रशासनिक कार्यालयों में प्रतिदिन आने वाले आगन्तुकों को वर्षा एवं धूप से बचाव हेतु भव्य शैड एवं बैठनें की समुचित व्यवस्था की गयी है। इस आगन्तुक प्रतीक्षालय के निर्माण से आगन्तुकों को राहत होगी। लोकापर्ण के पश्चात श्रीमती प्रेमावती पीके वर्मा, अध्यक्ष, जिला पंचायत, हरदोई की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत की बैठक कुशलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक में गत बैठक 29 अप्रैल 2025 की कार्यवाही सदन में पढ़ कर सुनाई गयी। चर्चोपरान्त गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गयी। बैठक में विकास खण्ड टडियावां के ग्राम बेहटाचांद स्थित बेलाताली तालाब का सौदर्गीकरण कराये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी के प्रस्ताव पर बेलाताली तालाब में नया टिकटघर, तालाब का सौदर्याकरण, टहलने के लिये पाथवे, तालाब में पैड़लबोट, ओपेन सभागार, ओपेन जिम, कैन्टीन, खुली दुकाने/स्टाल, लाईटिंग, स्वच्छता के दृष्टिकोण से डस्टबीन, बच्चों के झूले एवं पार्किंग की व्यवस्थायें कराये जाने का निर्णय लिया गया। तालाब का सौदर्याकरण जिला पंचायत द्वारा 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से कराया जायेगा। तालाब में आने वाले पर्यटकों से लिये जाने वाले टिकट, पैड़ल वोट एवं दुकानों, से होने वाली आय जिला पंचायत की शुद्ध आय होगी। पार्क में आने वाले पर्यटको के वाहनों को सुव्यवस्थित रूप से खड़ा करने के लिये पार्किंग की व्यवस्था भी करायी जायेगी। पार्किंग के ठेके से भी जिला पंचायत को आय होगी। इस प्रस्ताव के स्वीकृत होने से एक ओर जंहा नगर के समीप एक सुन्दर पर्यटक स्थल बनकर तैयार होगा, वंही दूसरी ओर जिला पंचायत को आय भी होगी।
इस सम्बन्ध में बैठक में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी एवं श्रीमती प्रेमावती पीके वर्मा, अध्यक्ष, जिला पंचायत, हरदोई ने जिला पंचायत राज अधिकारी को बेलाताली तालाब को जिला पंचायत के पक्ष में हस्तान्तरण की कार्यवाही तत्काल करने के आदेश दिये गये। जनपद हरदोई के नाम को परिवर्तित कर प्रहलाद नगरी किये जाने के सम्बन्ध में भी चर्चोपरान्त बैठक में अनुमोदन किया गया। उपस्थित जिला पंचायत के सदस्यों द्वारा जनपद में बनने वाले मार्गों को जल निगम द्वारा क्षतिग्रस्त किये जाने तथा लोक निर्माण विभाग की सड़कों की मरम्मत कराये जाने की मांग की गयी। इसके अतिरिक्त महिला एवं बाल विकास विभाग, नलकूप, स्वास्थ्य, विद्युत एवं लोक निर्माण विभाग से सम्बन्धित समस्याओं के सम्बन्ध में सदन में अपनी बातों को निराकरण हेतु रखा गया। जिरा पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को सदस्यों की समस्याओं का निराकरण करते हुये अगली बैठक से पूर्व अनुपालन किये जाने के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी ने शासन की विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से सदन को अवगत कराया। बैठक में उपस्थित जिला पंचायत के सदस्यगणों, मुख्य विकास अधिकारी एवं पत्रकार बन्धुओं का आभार व्यक्त करते हुये श्रीमती प्रेमावती पीके वर्मा, अध्यक्ष, जिला पंचायत ने कहा कि मा० प्रधान मत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्ग दर्शन एवं आप सभी मा० सदस्यगणों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से जिला पंचायत, हरदोई जनहित में विकास के पथ पर अनवरत अग्रसर है। प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की संचालित योजनाओं को प्रत्येक वर्ग के हितों के दृष्टिगत रखते हये सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से अन्तिम पायदान के व्यक्ति तक पहुँचाना, हम सभी का दायित्व है। बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय निदेशक, सामाजिकी वानिकी वन एवं वन्य जीव प्रभाग हरदोई, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, हरदोई, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला सूचना अधिकारी आदि तथा नीलकमल, विशाल सेठ, रवि कनौजिया, दीनदयाल वर्मा, किशन पाल, राममूर्ति राठौर, सर्वेन्द्र कुमार गुप्ता, श्रीमती मीना वर्मा, श्रीमती पूजा पटेल, श्रीमती निशा कुशवाहा आदि सदस्यों ने चर्चा में प्रतिभाग किया। बैठक का संचालन प्रदीप कुमार गुप्ता, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, हरदोई द्वारा किया गया।
बदल सकता है हरदोई जिले का नाम, जिला पंचायत की बैठक में जिले का नाम प्रहलाद नगरी किये जाने का हुआ अनुमोदन
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com