भोपाल, (वेब वार्ता)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज 16वें वित्त आयोग के सदस्यों के साथ बैठक की। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, डॉ यादव ने स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में 16वें वित्त आयोग के सदस्यों के साथ बैठक की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ल समेत कई अन्य वरिष्ठ मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डाॅ अरविंद पनगढ़िया और अन्य सदस्य इन दिनों प्रदेश के दौरे पर हैं। कल देर शाम मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मुख्यमंत्री निवास में अध्यक्ष डॉ. पनगढ़िया एवं अन्य पदाधिकारियों से भेंट की। मुख्यमंत्री ने आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यगण का आत्मीयतापूर्वक स्वागत किया। मुख्यमंत्री से आयोग के अध्यक्ष डॉ. पनगढ़िया, सदस्य अजय नारायण झा, एनी जॉर्ज मैथ्यू, डॉ. मनोज पांडा, डॉ. सौम्या कांति घोष, सचिव ऋत्विक पांडे और संयुक्त सचिव केके मिश्रा की भेंट एवं चर्चा हुई।
मोहन यादव ने वित्त आयोग के साथ की बैठक
RELATED ARTICLES
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com