Sunday, October 19, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ सुनी ‘मन की बात’

वाराणसी, (वेब वार्ता)। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने रविवार को रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कंचनपुर स्थित अपने आवास पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेडियो पर प्रसारित ‘मन की बात’ सुनी। कार्यक्रम का प्रसारण दोपहर 11:00 बजे से 11:30 बजे तक हुआ, जिसे सभी कार्यकर्ताओं ने ध्यानपूर्वक सुना और प्रधानमंत्री के विचारों पर चर्चा की। इसके उपरांत, कंचनपुर के पांच बूथ अध्यक्षों को अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हंसराज विश्वकर्मा ने क्षेत्र में आए नागरिकों की समस्याएं भी सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ज्योति सोनी, जय प्रकाश पटेल, रमेश विश्वकर्मा, प्रेम पटेल, सुधीर वर्मा उर्फ राजू, अजय कुमार विश्वकर्मा, विजय कुमार विश्वकर्मा, जोखू पहलवान, संजय कुमार पटेल, महेंद्र कुमार पटेल, बिहारी पटेल, आशीष सेठ, मल्लू पटेल, अश्वनी श्रीवास्तव सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles