नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। ऋषि कर्दम मार्ग, गली नंबर 17/2, चौहान बांगर का निर्माण कार्य चौहान बांगर से निगम पार्षद शगुफ्ता चौधरी जुबैर के फंड से पूरा हुआ। जिसका उद्घाटन सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चौधरी जुबैर अहमद ने बुजुर्ग महिला के हाथों से रिबन काटकर किया। इस अवसर पर गली में रहने वाले सभी लोग बेहद खुश नजर आए और चौधरी जुबैर अहमद का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर चौधरी जुबैर अहमद ने कहा कि यह गली सबसे ज्यादा चहल-पहल वाली गलियों में से एक मानी जाती है जो बहुत ही जर्जर हालत में थी, जिसका हमने पुनर्निर्माण करवाया है। उन्होंने कहा कि इस गली के निर्माण में गली के लोगों ने काफी मदद की और पूरी रात खड़े होकर गली का निर्माण अपने हिसाब से करवाया ताकि निर्माण के बाद इसमें कोई खामियां न रहें। इसके अलावा लगभग सभी लोगों ने गली के सीवर कनेक्शन भी करवा लिए हैं। गली के लोगों के अनुसार नाली की गहराई भी मात्र चार इंच रखी गई है। बनने के बाद यह गली काफी अच्छी लग रही है। इस गली में बच्चे आराम से क्रिकेट और बैडमिंटन खेल सकते हैं। उद्घाटन से पहले गली के लोगों ने विधायक चौधरी जुबैर अहमद का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें दुआएं दीं। राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता सैयद नासिर जावेद ने कहा कि यह गली पिछले 12 सालों से काफी खराब हालत में थी। इस सड़क से गुजरना अपने कपड़ों को नापाक करने जैसा था। यह सड़क पूर्व निगम पार्षद असमा रहमान और पूर्व विधायक अब्दुल रहमान की अनदेखी का शिकार रही। मैं चौहान बांगर वार्ड की निगम पार्षद शगुफ्ता चौधरी जुबैर का आभार व्यक्त करना चाहूंगा कि उन्होंने इस गली में रहने वाले लोगों और यहाँ से आने-जाने वाले लोगों की समस्याओं को समझते हुए इस गली का पुनर्निर्माण करवाया। इस अवसर पर सैयद नासिर जावेद, जरार अहमद, जफर चौधरी, राव नवेद, शादाब हसन, इमरान खान, जीशान जिलानी, फिरोज खान, आरिफ खान, आदिल सलमानी, आशीष शर्मा, जमीर अहमद, आसिम हुसैन, ताबिश हुसैन, असलम मलिक, उमेश शर्मा, अत्ता-उर-रहमान, राजू किंग, रशीद अहमद और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
विधायक चौधरी जुबैर अहमद ने किया जर्जर हालत में पड़ी गली के पुनर्निर्माण का उद्घाटन
हमारे बारें में
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com