सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। रविवार को विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने लगभग 9 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। विधायक निखिल मदान ने बताया कि सोनीपत विधानसभा को दो जोन में बांटकर वार्ड वाइज स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। इसके साथ ही लगभग 10 करोड़ की लागत से विधायक निधि और डी प्लान से भी विभिन्न विकास कार्यों को शुरू किया जाएगा। आज इस कार्य का शुभारंभ मेयर राजीव जैन और स्थानीय पार्षद के साथ नारियल तोड़कर किया है। इस कार्य में वार्ड नंबर 1 से 10 तक लाइट लगाने के कार्य का शुभारंभ वार्ड नंबर 1 में छोटा शनि मंदिर के पास नारियल तोड़कर किया। जिसमें निगम पार्षद हरि प्रकाश सैनी और क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इसी तरह लाइन पार क्षेत्र के वार्ड 11 से 20 तक स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य का शुभारंभ वार्ड 15 में जैन स्थानक के सामने इंद्रलोक वाली गली में नारियल तोड़कर किया गया जिसमें निगम पार्षद अतुल जैन, निगम पार्षद बिजेंद्र मलिक, निगम पार्षद नीतू दहिया, पार्षद मोनिका नागर, मंडल अध्यक्ष नीरज कुमार सोनी आदि लोग मौजूद रहे।
मेयर राजीव जैन ने बताया कि शहर के सौंदर्यीकरण को आगे बढ़ाते हुए वार्ड 19 में सेक्टर 23 बाईपास के पास साइकिल ट्रैक विकसित करने और ग्रीन बेल्ट में वॉलीबॉल और बास्केटबॉल ग्राउंड बनाने के कार्य का शुभारंभ नारियल तोड़कर किया गया है। अब सेक्टर वासियों को पार्क की कमी नहीं खलेगी।
विधायक निखिल मदान ने बताया कि शहर में पहली बार कोविल स्टोन से फुटपाथ बनाएं जाएंगे जिससे सेक्टर वासियों को सुबह शाम घूमने में सुविधा मिलेगी।
मौके पर डिप्टी मेयर मनजीत गहलावत, पार्षद बिजेंद्र मलिक और अन्य नागरिक मौजूद रहे। मेयर राजीव जैन ने बताया कि वार्ड नंबर 1 में पुरानी महावीर कॉलोनी में सामुदायिक भवन में 46 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्य का शुभारंभ भी किया गया। इस मौके पर निगम हरि प्रकाश सैनी और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
विधायक और मेयर ने 9 करोड़ रुपए लागत के विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com