Sunday, July 27, 2025
Homeराज्यमीरजापुर : वैज्ञानिक डॉ. केशव कांत को स्पेन की यूनिवर्सिटी ऑफ अल्मेरिया...

मीरजापुर : वैज्ञानिक डॉ. केशव कांत को स्पेन की यूनिवर्सिटी ऑफ अल्मेरिया से पीएचडी उपाधि

मीरजापुर, (वेब वार्ता)। भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (आईआईवीआर), अदलपुरा, चुनार के वैज्ञानिक डॉ. केशव कांत गौतम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले और देश का नाम रोशन किया है। उन्हें स्पेन की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ अल्मेरिया से कृषि विज्ञान में पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई है। उन्होंने यह डिग्री उत्कृष्ट ग्रेड के साथ सफलतापूर्वक पूरी की, साथ ही उन्हें कुम लाउधे का विशेष सम्मान भी प्रदान किया गया है, जो शोध में सर्वोच्च गुणवत्ता को दर्शाता है।

डॉ. गौतम ने यह उपलब्धि एनएस-आईसीएआर अंतर्राष्ट्रीय फेलोशिप के तहत हासिल की। उनकी पीएचडी का विषय स्क्वाश (कद्दू) में एथिलीन, जैस्मोनेट्स और जिबरेलिन्स जैसे पौधों के हार्मोन्स की भूमिका को लेकर था, जो सामान्य और लवणता (साल्ट) तनाव की परिस्थितियों में फसल की गुणवत्ता को बनाए रखने में सहायक हो सकते हैं।

संस्थान के निदेशक डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि डॉ. गौतम का यह शोध भारत की राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रणाली की प्राथमिकताओं के अनुरूप है और इससे सब्जियों की उन्नत किस्मों के विकास में बड़ी मदद मिलेगी।

डॉ. गौतम अब आईआईवीआर, वाराणसी में अपनी विशेषज्ञता का उपयोग जैविक एवं अजैविक तनाव-सहिष्णु सब्जी किस्मों के विकास के लिए करेंगे और अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के साथ सहयोग भी बढ़ाएंगे। अपनी सफलता पर उन्होंने कहा, “यह सफर चुनौतीपूर्ण जरूर था, लेकिन बेहद संतोषजनक रहा। मैं आईसीएआर, आईआईवीआर और अपने सभी मार्गदर्शकों व शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में सहयोग दिया।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments