नगर निगम मेयर एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने शहर में सार्वजानिक शौचालयों का निरीक्षण करते हुए कहा कि शौचालयों में गंदगी का आलम है, कहीं पर लाइन टूटी पड़ी है और कहीं सफाई करने वाले कर्मचारी नदारद हैं, इसलिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में सार्वजानिक शौचालय साफ सुथरे रहने चाहिए।
सोमवार को राजीव जैन कालूपुर चुंगी सिथत शौचालय पर पंहुचे तो कर्मचारी नदारद थे और आसपास के लोगों न शिकायत की कि वह ड्यूटी में लापरवाही बरतता है। पुलिस लाइन गोहाना रोड के बाहर सिथत शचलयों के दरवाजे भी टूटे पड़े हैं और साफ सफाई का भी बुरा हाल है। गोहाना रोड तिरंगा चौक पर मुक्ति धाम के बाहर शौचालय का सीवरेज कनक्शन टुटा हुआ है।
मुरथल अड्डा पर स्कूल के बाहर सिथत शौचालय में पिछले एक सप्ताह से सफाई के लिए मटीरियल नहीं मिलता और दूसरा कर्मचारी उपलब्ध नहीं रहता। ऐसी शिकायत वहां के दुकानदारों ने की। सुभाष स्टेडियम के बाहर केवल पुरुषों के लिए बनाया गया है। शौचालय की सफाई भी दुकानदार ही करवाते हैं। मुरथल रोड पर अग्रसेन चौक सिथत शौचालय के भी रखरखाव में कमी नजर आई।
राजीव जैन ने निगम अधिकारियों को शहर में सफाई व्यवस्था एवं सार्वजनिक शौचालयों के रख रखाव पर पूरा धयान दिया जय। अधिकारियों ने बताया कि शौचालयों की साफ सफाई के लिए दिए गए ठेकों की अवधि ख़त्म हो गई है, इसलिए परेशानी आ रही है। राजीव जैन ने निर्देश दिए कि भविष्य में ठेका ख़त्म होने से पहले नया ठेका छोड़ा जाये ताकि जनता को किसी तरह की असुविधा ना हो।