Wednesday, December 3, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

सोनीपत के सी०सी०टी०वी० कैमरों के न चलने पर मेयर ने दिए आवश्यक निर्देश

सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। शहर में लगे सी०सी०टी०वी० कैमरों का संचालन ना होने की ख़बरों का संज्ञान लेते हुए नगर निगम के मेयर राजीव जैन ने आयुक्त नगर निगम को नोट लिखकर जुलाई 2024 से रख रखाव का टेंडर ना करने के मामले में जाँच करवाकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ उचित कारवाई के निर्देश देकर जवाब माँगा है।

राजीव जैन ने मिनि सचिवालय में चल रहे कमांड सेंटर का भी दौरा कर कैमरों के संचालन रिपोर्ट की जानकारी ली और पाया कि पिछले एक वर्ष से 10 -15 से जयादा कैमरों का संचालन नहीं हो रहा। कमांड सेंटर में तैनात पुलिस कर्मचारियों ने बताया कि वह हर माह निगम अधिकारियों को पत्र लिखकर वस्तुसिथति से अवगत करवाते हैं परन्तु अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंगती।

राजीव जैन ने बताया कि शहर की सुरक्षा हेतु 194 कैमरे लगवाए गए थे ताकि वारदात होने पर दोषी की पहचान की जा सके और कई वारदात कैमरों की मदद से हल भी हुई है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही टेंडर लगवाकर सभी कैमरों की मरम्मत करवाकर चालू करवाने का काम करेंगे।

मेयर राजीव जैन ने बताया कि शहर के अन्य बाजारों तथा निगम एरिया में पड़ने वाले मुख्य मार्गों पर भी सी०सी०टी०वी० कैमरे लगवाने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि कैमरे लगाने वाले स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। जल्द ही एस्टीमेट तैयार करवाकर सरकार को भेजा जायेगा।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles