अशोकनगर, (वेब वार्ता)। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के बमोरी गांव में मंगलवार की देर शाम कुएं मे मिले एक युवक की शव की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया है, जिसमें मृतक की पत्नी द्वारा ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की गई थी।
शुक्रवार को मुंगावली पुलिस ने उक्त हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक युवक के बारे में पुलिस ने मीडिया को बताया कि मृतक बमोरी गांव में खेत पर बने मकान में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ निवास करता था। मृतक युवक की पत्नी के गांव के ही मोनू यादव नामक युवक से प्रेम संबंध थे और उन्हीं प्रेम संबंध के चलते उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 1 अगस्त की रात को रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मृतक की लाश को कुएं में फेंक दिया। वहीं मृतक की लाश पानी के ऊपर न आए इसके लिए प्रेमी द्वारा मृतक की लाश के साथ पत्थरों को बोरी में बांधकर उसकी कमर से बांध दिया गया था। पुलिस की पूछताछ में प्रेमी और मृतक की पत्नी ने अपराध करना स्वीकार किया है, जिसमें पत्नी प्रेमवती लोधी वा उसके प्रेमी मोनू यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
आपको बता दें बीते दिनो मंगलवार देर शाम एक युवक का शव कुएं में से मिलने पर हड़कंप मच गया था। ग्रामीणों ने कुएं में लाश होने की सूचना पुलिस को दी थी। इसके बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक की लाश को कुएं से बाहर निकाला गया था, जिसकी पहचान 31 वर्षीय प्रभुलाल पिता लालसाब लोधी के रूप में की गई। इसके शव का बुधवार को पीएम कराने के पश्चात शव परिजनों के सुपुर्द करते हुए अंतिम संस्कार किया गया था। वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया गया था। इसके पश्चात शुक्रवार को पुलिस ने उक्त मामले का।खुलासा किया। जिसमें मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी ही हत्यारा निकला, जिन्हें गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया गया है।