मंदसौर, 26 फरवरी (वेब वार्ता)। विश्व विख्यात भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में शिवरात्रि के पूर्व तैयारियां शुरू हो गई है। यहां रतलाम की रुद्र महाकाल सेवा समिति ने पशुपतिनाथ मंदिर में चांदी की सफाई का कार्य शुरू किया है। समिति सदस्य पिछले चार वर्षों से यहां पहुंच रहे हैं और निशुल्क सेवाएं देते हैं।
मंदसौर में शिवना नदी के तट पर विराजित विश्व विख्यात अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में शिवरात्रि की तैयारियां शुरू हो गई हैं, जिसके तहत रुद्र सेवा समिति के 18 सदस्यों की टीम पशुपतिनाथ मंदिर पहुंची और यहां गर्भगृह में लगे रुद्र यंत्र, छत्र सहित दरवाजे पर लगी चांदी की सफाई की। समिति के तुषार पांचाल व गौतम नाहर ने बताया कि समिति द्वारा बीते चार वर्षों से निःशुल्क सेवा दी जा रही है।
अब तक खजराना गणेश मंदिर इंदौर, देवास टेकरी स्थित माताजी मंदिर, भादवा माताजी व पशुपतिनाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सेवाएं दे चुके हैं। पशुपतिनाथ मंदिर में सावन व शिवरात्रि पर्व के मद्देनजर गर्भगृह के चांदी के चारों द्वार, रुद्र यंत्र, जलधारी सहित अन्य वस्तुओं पर पॉलिशिंग के साथ सफाई कार्य किया जाएगा। इन सबके बीच खास बात यह भी है कि समिति के सदस्यों की वेशभूषा भी अलग है। धोती के साथ सिर पर भगवान शिव के प्रिय सामग्री में शामिल बिल्वपत्र व आंकड़े के फूलों की माला भी पहनते हैं।