Friday, August 8, 2025
Homeराज्यमध्य प्रदेशसमाजसेवी पं. दाताराम शास्त्री की पुण्य स्मृति पर मेधावी छात्रों का हुआ...

समाजसेवी पं. दाताराम शास्त्री की पुण्य स्मृति पर मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान

भिंड (मौ), मुकेश शर्मा (वेब वार्ता)। जिले में समाज सेवा की सजीव प्रतिमूर्ति रहे पंडित दाताराम भारद्वाज शास्त्री की द्वादश पुण्य स्मृति पर मौ नगर स्थित नरसिंह मंदिर परिसर में एक प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा, संस्कृति और समाज सेवा के मूल्यों से ओतप्रोत सरस्वती शिशु मंदिर, मौ के छात्रों को सम्मानित कर स्व. शास्त्री जी की स्मृति को नमन किया गया।


👏 मेधावी छात्र सम्मानित, लैपटॉप और प्रमाणपत्र भेंट

कार्यक्रम के दौरान कक्षा 10वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रोहित यादव और 12वीं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले ऋतिक अग्रवाल को लैपटॉप भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालय के अन्य मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र और बैग देकर प्रोत्साहित किया गया।

समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता अशोक भारद्वाज ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री और भाजपा अनुसूचित जाति–जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला प्रतिनिधि विद्याभारती भिंड रामानंद शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पति सज्जन सिंह यादव एवं अन्य गणमान्यजन भी मौजूद रहे।


🌼 श्रद्धांजलि और प्रेरणास्रोत का स्मरण

कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि अभय जी कात्यायन की उपस्थिति में हुआ, जिन्होंने पं. दाताराम शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कात्यायन जी ने कहा कि

“ज्ञान, बल, शक्ति और श्रम ही जीवन का वास्तविक आधार हैं। सनातन संस्कृति में रचा-बसा ज्ञानवर्धन ही हमारी असली धरोहर है।”


🏫 संस्कारों से युक्त शिक्षा पर जोर

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लाल सिंह आर्य ने सरस्वती शिशु मंदिर मौ को संस्कारों से युक्त शिक्षा का केंद्र बताया और विद्यालय के विकास के लिए दो बड़ी घोषणाएं कीं:

  1. विद्यालय भवन के लिए 10 लाख रुपये देने का वचन

  2. भवन तक के रास्ते में अवरोध बन रहे अतिक्रमण को हटवाने का आश्वासन


🧠 काबिल बनो, सफलता स्वयं आएगी – अशोक भारद्वाज

समारोह के अध्यक्ष अशोक भारद्वाज ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा:

“आज देश का अधिकांश युवा आत्मविश्वास से रिक्त है। वह कामयाब तो होना चाहता है, लेकिन काबिल नहीं बनना चाहता। सफलता पीछे भागने से नहीं, काबिलियत से प्राप्त होती है।”

उन्होंने आगे कहा,

“विद्या ही एक ऐसा धन है, जो कभी नष्ट नहीं होता। यह मेरे पूज्य पिता पं. दाताराम शास्त्री का आशीर्वाद है कि आज मुझे इन प्रतिभाओं का सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।”


👥 भव्य उपस्थिति ने बढ़ाया आयोजन का गौरव

इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, समाजसेवी और नगर के वरिष्ठजन उपस्थित रहे। कुछ प्रमुख नाम:

  • मुकेश भारद्वाज (पूर्व अध्यक्ष, नगर पालिका मौ)

  • रणवीर यादव, प्रकाश चंद्र जैन, पदम जैन

  • रामाख्त्यार गुर्जर, महबूब खान (पूर्व पार्षद), उदयवीर सिंह यादव

  • कमलेश कटारे, मास्टर रणविजय यादव, आर पी शर्मा

  • इंजीनियर महेश श्रोत्रीय, श्रीराम शर्मा गुड्डू

  • नरेंद्र भारद्वाज, देवेंद्र भारद्वाज, राधा मोहन शर्मा, रमेश शर्मा

  • देव चौधरी, आलोक शर्मा, हरिओम बघेल, कुलदीप कटारे

  • एवं सरस्वती शिशु मंदिर का पूरा स्टाफ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments