मध्यप्रदेश।09 मई (वेब वार्ता) के श्योपुर जिले में हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। इस पूरे वारदात में एक महिला की हत्या की गई हैं जबकि इस वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि उसके सगे बेटे ने अंजाम दिया हैं। कातिल बेटे ने अपने खूनी करतूत को छिपाने के लिए जो तरीका अपनाया वह और भी ज्यादा हैरान करने वाला हैं। उसने मर्डर क बाद माँ के शव को कही और नहीं बल्कि घर पर ही दीवार पर चुनवा दिया। क़त्ल के बाद वह खुद ही पुलिस के पास पहुंचा और माँ के लापता होने की रिपोर्ट लिखा दी। पुलिस जल्द ही इस हैरान कर देने वाले हत्याकांड का खुलासा कर सकती हैं।
जानकारी के मुताबिक़ कोतवाली थाने में बीत छह मई को एक विधवा महिला के गायब होने की सूचना खुद उसके बेटे ने पुलिस को दी थी। पुलिस जब खोजबीन के सिलसिले में घर पहुंची तो बेटे से शक के आधार पर पूछताछ हुई। पहले वह पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन कड़ाई बरतने पर उसने माँ की हत्या की बात स्वीकार की। माँ के साथ उसने यह दरिंदगी क्यों की यह साफ़ नहीं हैं। वही शव को बाहर निकलने की कवायद में पुलिस जुटी हुई हैं।