Monday, October 20, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

भिण्ड-दतिया लोकसभा सांसद संध्या सुमन रॉय ने कैलाश मानसरोवर मुक्ति का आव्हान किया

-बोरेश्वर महादेव मंदिर में मातृशक्ति ने किया पार्थिव शिवलिंग निर्माण
-सांसद संध्या राय ने अभिषेक कर कैलाश मुक्ति का लिया संकल्प

भिंड मुकेश शर्मा (वेब वार्ता)। भिण्ड-दतिया लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती संध्या सुमन राय ने शनिवार को बोरेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव को साक्षी मानकर कैलाश मानसरोवर को चीन के कब्जे से मुक्त कराने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्पित मुद्गल के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

पवित्र आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर सामूहिक रूप से “कैलाश मुक्ति” के लिए आह्वान किया। पूरे परिसर में “हर-हर महादेव” के जयघोष गूंजते रहे, जिससे वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा।

✍️ सांसद संध्या राय का संकल्प

सांसद संध्या राय ने भगवान भोलेनाथ के समक्ष कहा— “कैलाश मानसरोवर भगवान शिव का धाम है, और इसे मुक्त कराना प्रत्येक राष्ट्रभक्त का कर्तव्य है। मैं इस पवित्र कार्य हेतु हरसंभव योगदान दूंगी।”

इस अवसर पर आचार्य प्रशांत तिवारी द्वारा उन्हें बोरेश्वर महादेव का अभिषेक भी करवाया गया। अपने प्रवचन में आचार्य जी ने कैलाश की पौराणिक महत्ता, शिव-शक्ति का महत्व और धार्मिक चेतना को विस्तार से बताया, जिससे श्रोताओं में गहरी भावनात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।

“कैलाश मुक्ति अभियान” का उद्देश्य

भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्पित मुद्गल ने बताया कि यह संकल्प कार्यक्रम कैलाश मुक्ति जनजागरण अभियान का हिस्सा है, जो ग्रामीण अंचलों से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक जनचेतना फैलाने के उद्देश्य से संचालित हो रहा है।

इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं, समाजसेवियों, महिलाओं, युवा कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में उद्घोष किया— “कैलाश मुक्त होगा!”

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles