Wednesday, November 19, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

पिछले साल सितंबर महीने में इंदौर में बारिश ने तोड़ा था 61 साल का रिकॉर्ड

इंदौर, (वेब वार्ता)। बारिश का मौसम इस बार इंदौर का कोटा पुरा नहीं कर पाया और अब मानसून भी विदाई की तरफ बढ़ रहा है। अब तक इंदौर में 31 इंच बारिश ही हो पाई है, जबकि औसत 40 इंच बारिश इंदौर में होती है। सितंबर में बंगाल की खाड़ी से चार चक्रवात सक्रिय हुए, लेकिन राजस्थान की तरफ ज्यादा बारिश हुई और मध्य प्रदेश में आकर सिस्टम कमजोर पड़ गए।पिछले साल मानसून में सबसे ज्यादा बारिश सितंबर माह में इंदौर में हुई थी।

16 सितंबर को इंदौर में बारिश ने 61 साल का रिकार्ड तोड़ा था। 24 घंटे में दस इंच बारिश हुई थी। उससे पहले वर्ष 1962 में छह इंच बारिश एक दिन में हुई थी। इस बार इंदौर में 20 सितंबर तक सवा इंच बारिश हुई है। शुक्रवार को आसपास में बादल छाए है, हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है, लेकिन शहर में झमाझम बारिश का दौर नहीं चला। सितंबर माह सूखा रहने के कारण इंदौर में इस सीजन में अब तक 31 इंच बारिश ही दर्ज हो पाई है।

नहीं भर पाए सभी तालाब

इंदौर में बारिश का कोटा पूरा नहीं हो पाने की वजह से इंदौर के सभी तालाब नहीं भर पाए है। शहर के बड़े हिस्से की प्यास बुझाने वाला यशवंत सागर तालाब जरुर भर गया और इस सीजन में उसके दो गेट इस बार खोले गए, लेकिन इस तालाब का केचमेंट एरिया भी मानपुर और देपालपुर की तरफ है। वहां अच्छी बारिश हुई।इस तालाब से शहर की छह टंकियों में प्रतिदिन 30 एमएलडी पानी भरा जाता है,लेकिन बिलावली, सिरपुर, लिंबोदी जैसे तालाब अभी पूरे नहीं भर पाए।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles