Monday, October 20, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

ग्वालियर में 14 अगस्त को वोट सत्याग्रह तिरंगा यात्रा, प्रदेश प्रभारी चौधरी और पटवारी समेत कई नेता होंगे शामिल

ग्वालियर, (वेब वार्ता)। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को ‘वोट सत्याग्रह तिरंगा यात्रा’ निकाली जाएगी, जिसे ऐतिहासिक बनाने का दावा किया जा रहा है। यह जानकारी विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने दी। उन्होंने बताया कि इस यात्रा में महापुरुषों की झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी।

युवा वर्ग हजारों की संख्या में मोटरसाइकिल लेकर इस यात्रा में शामिल होगा और एमएलबी कॉलेज मैदान पर एकत्रित होगा। पार्टी के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दोनों नेता पूरे मार्ग में जनता के साथ रहेंगे। इस यात्रा का नेतृत्व विधायक डॉ. सतीश सिकरवार करेंगे।

तिरंगा यात्रा का रूट

यात्रा अपरान्ह तीन बजे एमएलबी कॉलेज मैदान से शुरू होकर निम्नलिखित मार्ग से गुजरेगी:

  • अचलेश्वर महादेव मंदिर मार्ग

  • इंदरगंज चौराहा

  • पुराना हाईकोर्ट मार्ग

  • लोहिया बाजार

  • नया बाजार चौराहा

  • दाल बाजार

  • हॉस्पिटल रोड (इंदरगंज से)

  • राजपाएगा रोड

  • नाका चंद्रबदनी

  • चेतकपुरी चौराहा

  • एजी ऑफिस पुल

  • राजमाता चौराहा

  • तानसेन होटल मार्ग

  • आकाशवाणी चौराहा

  • ठाठीपुर चौराहा

  • नदी पार टाल

  • बारादरी चौराहा

  • मुरार थाना

  • 7 नंबर चौराहा

  • सूर्य मंदिर

  • पिंटो पार्क

  • दीनदयाल नगर

  • सिंधिया चौराहा

  • पटरी रोड

  • गोला का मंदिर चौराहा

  • श्याम वाटिका

  • हजीरा

  • स्टैट बैंक चौराहा

  • मोती महल

  • नदी गेट

  • जयेंद्रगंज

  • एमएलबी कॉलेज (यात्रा का समापन स्थल)

झांकियां होंगी विशेष आकर्षण

इस तिरंगा यात्रा में भारत माता, शहीद भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, वीरांगना लक्ष्मीबाई, चंद्रशेखर आजाद, डॉ. भीमराव अम्बेडकर एवं श्रीमती इंदिरा गांधी की झांकियां प्रमुख रूप से शामिल होंगी।

यह यात्रा न केवल एक जन-आंदोलन का प्रतीक होगी, बल्कि युवाओं में देशभक्ति की भावना को प्रबल करेगी।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles