ग्वालियर, मुकेश शर्मा (वेब वार्ता)। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 60, सिंधिया नगर में लगातार दूसरे दिन विधायक डॉ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में सफाई अभियान जारी रहा।
सफाई अभियान के दौरान सड़कों से मिट्टी और कचरा साफ किया गया, जिससे सड़क मार्ग सुगम और सुरक्षित बना। इसके बाद खराब पड़ी सड़कों पर पैच रिपेयरिंग कार्य कराया गया।
कार्यक्रम में विधायक डॉ. सिकरवार के साथ क्षेत्रीय पार्षद केदार बरहादिया, नगर निगम अधिकारी और कर्मचारी, जे.सी.बी, ट्रैक्टर, सीवर सफाई मशीन, विद्युत कर्मचारी और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने मिलकर सिंधिया नगर की सरकारी मल्टी में सफाई कार्य प्रारंभ किया और स्ट्रीट लाइट की मरम्मत भी सुनिश्चित की।
डॉ. सिकरवार ने कहा कि सफाई और सड़क सुविधा दोनों ही नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण हैं और जनता की सहभागिता से ही स्वच्छ और सुरक्षित नगर का निर्माण संभव है।