ग्वालियर, मुकेश शर्मा (वेब वार्ता)। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 57 और 28 में डॉ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में सड़कों की मरम्मत और सफाई अभियान सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
16 अगस्त को वार्ड 57 के ओफो की बगिया एवं बीजासेन मोहल्ला में और वार्ड 28 के 60 फुटा रोड, मुरार में गड्ढों को सीमेंट-कॉन्क्रीट के मिश्रण से भरवाया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ. सिकरवार ने नगर निगम अमला एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सुबह 9 बजे अभियान का शुभारंभ किया।
सफाई अभियान में जे.सी.बी मशीन और ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग कर गलियों और सड़कों से मलबा हटवाया गया। ओफो की बगिया की गलियों में वर्षों से जमा कचरा साफ कराया गया और सड़क पर भरे पानी की निकासी सुनिश्चित की गई।
इसके साथ ही 60 फुटा रोड मुरार में बड़े-बड़े गड्ढों को भरवाने के लिए सीमेंट-कॉन्क्रीट का मिश्रण तैयार किया गया और गड्ढों की मरम्मत कराई गई। यह कार्य डॉ. सिकरवार ने अपने निजी संसाधन जुटाकर कराया, जिससे स्थानीय नागरिक काफी खुश हैं।
सफाई अभियान और गड्ढा मरम्मत कार्यक्रम में विधायक डॉ. सिकरवार के साथ क्षेत्रीय पार्षद और एम.आई.सी मेंबर अवधेश कौरव, पूर्व पार्षद रामअवतार जाटव, पार्षद अंकित कठठ्ल, सुरेन्द्र साहू, प्रमोद खरे, ब्लॉक अध्यक्ष अनूप शिवहरे, सुधीर मण्डेलिया, टिंकू परिहार, मोनू कुशवाह और लोकेन्द्र प्रजापति सहित सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे।
विधायक डॉ. सिकरवार ने घोषणा की कि शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 60, सिंधिया नगर में सुबह 9 बजे से इसी तरह का पेच रिपेयरिंग एवं सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में नगर निगम अमला और कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।
डॉ. सिकरवार का यह प्रयास नागरिकों की सुरक्षा, सड़क सुविधा और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए सराहनीय माना जा रहा है।