ग्वालियर, मुकेश शर्मा (वेब वार्ता)। महापौर डॉ. शोभा सिकरवार एवं विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने रविवार को निगम अधिकारियों के साथ ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 18 एवं 19 में जलभराव और सीवर समस्याओं का निरीक्षण किया। उन्होंने आम जनता से मुलाकात कर समस्याओं को सुना और अधिकारियों को 7 दिन के भीतर समाधान करने के निर्देश दिए।
महापौर ने स्पष्ट चेतावनी दी:
“यदि समस्याएं समय पर हल नहीं की गईं, तो ठेकेदारों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”
निरीक्षण में उठे मुख्य मुद्दे
कई क्षेत्रों में जलभराव और सीवर लाइन की गंदगी की समस्या।
टूटी सड़कों की वजह से यातायात और नागरिकों को हो रही परेशानी।
सीवर सफाई में लापरवाही का आरोप नागरिकों ने लगाया।
निरीक्षण के दौरान शामिल क्षेत्र:
सेंट्रल एकेडमी स्कूल के सामने आदित्यपुरम जी सेक्टर,
आदित्यपुरम आई ब्लॉक, बी ब्लॉक,
भगत सिंह नगर, समर्थ नगर, रचना नगर, कवि नगर,
पटरी रोड गोला का मंदिर, विजय लक्ष्मी नगर, डीडी नगर,
अटल नगर, कुंज विहार फेस 2, बलराम नगर, गायत्री विहार पिंटो पार्क आदि।
महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि टूटी सड़कों की मरम्मत शीघ्रता से की जाए और जलभराव व सीवर सफाई कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान महापौर और विधायक के साथ धर्मराज तोमर, जहान सिंह तोमर, गौरव तिवारी, राजा भदौरिया, सागरनाती, राजेश तोमर, मोनू भदौरिया समेत अन्य लोग मौजूद रहे।