Saturday, November 29, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

मध्य प्रदेश के आर्थिक विकास के लिए ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ आवश्यक : मोहन यादव

भोपाल, (वेब वार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। पीएम मोदी रविवार को बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन करेंगे, इसी दिन शाम को भोपाल में संगठन की बैठक लेंगे और सोमवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे।

शनिवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में होने वाली संगठन की बैठक और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार और मानव संग्रहालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का मध्य प्रदेश से विशेष लगाव है। वह एक बार फिर मध्य प्रदेश आ रहे हैं, जो हमारा सौभाग्य है। उनका दौरा मध्य प्रदेश के विकास और प्रगति के लिए ऐतिहासिक होगा। प्रधानमंत्री 23 फरवरी को मध्य प्रदेश आ रहे हैं और बागेश्वर धाम के कार्यक्रम के बाद भोपाल में रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में सांसदों और विधायकों का मार्गदर्शन भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के शुभारंभ के बाद दिल्ली रवाना होंगे।

उन्होंने कहा कि आतिथ्य सत्कार की भोपाल की अपनी परंपरा रही है। उसी के अनुरूप प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियां चल रही हैं। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहे और वह यहां से मधुर स्मृतियां लेकर जाएं, इसके लिए प्रदेश सरकार और भारतीय जनता पार्टी का संगठन दोनों ही तैयारियों में लगे हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मध्य प्रदेश के आर्थिक विकास के लिए आवश्यक है। हम मध्य प्रदेश की आकर्षक निवेश नीति एवं संस्कृति और संस्कार से मेहमानों का दिल जीतने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने बताया कि 24 और 25 फरवरी प्रदेश के लिए ऐतिहासिक होगी और नए रिकॉर्ड बनाएगी। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से युवाओं, महिलाओं सहित सभी वर्गों के जीवन में बदलाव लाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही राज्य को आर्थिक रूप से समृद्धशाली बनाकर देश का नंबर वन राज्य बनाने के प्रयास भी हो रहे हैं।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles