जौरा/मुरैना, मुकेश शर्मा (वेब वार्ता। भारत की सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस, जो मैसूर (कर्नाटक) में आयोजित होने जा रही है, उसमें डॉ. जनक सिंह कुशवाह का चयन किया गया है। इस कॉन्फ्रेंस में उन्हें बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह जौरा और पूरे मध्य प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।
कब और कहाँ होगी कॉन्फ्रेंस?
यह प्रतिष्ठित 9वीं अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस 13 नवंबर से 15 नवंबर तक मैसूर यूनिवर्सिटी, कर्नाटक में आयोजित होगी। इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन एडवांस इन एग्रीकल्चर बायोलॉजिकल एंड बायोडायवर्सिटी कन्वेंशन फॉर सस्टेन्ड डेवलपमेंट द्वारा किया जा रहा है। इसमें देश-विदेश के कई जाने-माने प्रोफेसर शामिल होंगे।
डॉ. जनक सिंह कुशवाह की उपलब्धियां
वर्तमान में वे असिस्टेंट प्रोफेसर, शासकीय नेहरू महाविद्यालय, सबलगढ़, जिला मुरैना में कार्यरत हैं।
अब तक 90 अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित कर चुके हैं।
20 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित।
25 पुस्तकें प्रकाशित एवं 22 बुक चैप्टर लिख चुके हैं।
65 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में भागीदारी।
महत्वपूर्ण कॉन्फ्रेंस: जम्मू-कश्मीर, शिमला, आगरा, जयपुर, दिल्ली, भोपाल, गोवा, नेपाल, उज्जैन, नोएडा, गाजियाबाद।
पहले प्राप्त प्रमुख अवार्ड
एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड
विश्व रत्न अवार्ड
भारत प्राउड अवार्ड
भारती प्रतिष्ठा अवार्ड
बेस्ट असिस्टेंट प्रोफेसर अवार्ड
ग्लोबल अवार्ड
यंग टीचर अवार्ड
अब इन सबके बाद, उन्हें बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। आयोजन समिति द्वारा कन्फर्मेशन लेटर भी भेजा जा चुका है।
स्थानीय और राष्ट्रीय गौरव
डॉ. कुशवाह का यह चयन न केवल जौरा बल्कि पूरे मुरैना जिले और मध्य प्रदेश के लिए गौरव की बात है। उनके इष्ट-मित्रों और सहयोगियों ने इस सफलता पर हार्दिक बधाई दी है।



