Tuesday, November 18, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

‘कानून अव्यवस्था’ की राजधानी बन रहा है मध्यप्रदेश : कमलनाथ

भोपाल, (वेब वार्ता)। मध्य प्रदेश में कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अव्यवस्था और भ्रष्टाचार की राजधानी बनता जा रहा है। इस बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि कमलनाथ जी को अपनी पंद्रह महीने की सरकार पर भी नज़र डालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे अपने फ्रस्ट्रेशन के कारण इस तरह की बातें कर रहे हैं।

बता दें कि कांग्रेस लगातार सरकार पर भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, किसानों के मुद्दे, लाड़ली बहनों की राशि बढ़ाने सहित कई मुद्दों पर हमलावर है। विधानसभा के बजट सत्र में भी विपक्षी विधायक हर दिन अलग अलग मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कभी मुंह पर काला कपड़ा बाँधकर, कभी नकली सांप लेकर तो कभी प्रतीकात्मक सोने की ईंट के साथ उनका विरोध जारी है।

कमलनाथ ने सरकार को घेरा

मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान सदन के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश कानून अव्यवस्था की राजधानी बन चुका है। भ्रष्टाचार की राजधानी बन चुका है। उन्होंने कहा कि पूरा देश मध्यप्रदेश को देख रहा है कि यहां किस तरह के हालात बन गए हैं। इससे पहले की कमलनाथ भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर कई बार निशाने पर ले चुके हैं। अब एक बार फिर उन्होंने सरकार पर सवालिया निशान लगाए हैं।

विश्वास सारंग का पलटवार

कमलनाथ के इस बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि वो अपने फ्रस्ट्रेशन के कारण इस तरह की बात कर रहे हैं। सदन में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘जो पंद्रह महीने की सरकार उन्होंने चलाई उसके बारे में तो ज्ञानवर्धक कर लें। कमलनाथ जी की सरकार में चपरासी से लेकर चीफ सेक्रेटरी तक सिर्फ भ्रष्टाचार होता था। हर पोस्टिंग के लिए पैसे लिए जाते थे। वल्लभ भवन दलालों का अड्डा बन गया था। मुझे लगता है कि कमलनाथ जी अपने फ्रस्ट्रेशन के कारण ऐसी बाते कर रहे हैं।’

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles