कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ अंतिम संस्कार
कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के हाटा नगर के मदनी मस्जिद के पक्षकार हाजी हामिद अली के बड़े बेटे शाकिर अली उम्र 60 वर्ष का दिल का दौरा पड़ने से शुक्रवार की भोर में लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया उनके निधन की खबर मिलते ही उनके परिजनों व समर्थकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। बताया जाता है कि गुरुवार की शायं को उनकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन गोरखपुर मेडिकल कॉलेज लेकर गए जहां से उन्हें पीजीआई रेफर किया गया। लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
शुक्रवार को सुबह 10 बजे जब उनका शव हाटा मदनी मस्जिद के पास पहुंचा उस वक्त उनके परिजन व भारी संख्या में उनके समर्थक पहले से ही मौजूद रहे। दोपहर बाद लगभग 2.30 बजे जनाजा उठा तो भारी संख्या में लोगों ने पहुंच नम आंखों से उन्हें मिट्टी दी। इस दौरान कई थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी बल तैनात रही।
दरअसल शाकिर अली मदनी मस्जिद पर बुलडोजर की कार्रवाई के बाद परेशान थे। वह हाजी हामिद अली के पांच बेटो में बड़े थे।शाकिर की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।शाकिर मदनी मस्जिद के लिए सुप्रीम कोर्ट मे कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे।जमीयत उलेमा-ए हिंद के तरफ से मदनी मस्जिद पर पर एक डेलिगेशन पहुंचा डेलिगेशन ने मस्जिद इंतजामिया से और लोगों से सब्र रखने की अपील की।मौलाना हकीमुद्दीन कासमी के अगुवाई में मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने कहा कि हम इस लड़ाई को कानूनी तरीके से लड़ेंगे, मामला सुप्रीम कोर्ट में है साथ ही लोगों से सब्र रखने की अपील की।